Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

दिल जीतने आ रहा Samsung का नया बजट स्मार्टफोन, 13MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Samsung Galaxy A14 4G सैमसंग बहुत जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी को लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sat, 20 May 2023 05:52 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A14 4G could be launched soon in India Know Price Features Specifications in Hindi

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने भारत में इस साल की शुरुआत में गैलेक्सी ए14 5जी को अपने नए बजट 5जी स्मार्टफोन के रूप में लॉन्च किया था। Galaxy A14 5G भारत में A-सीरीज के तहत कंपनी का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है। सैमसंग अब अपनी बजट ए14 सीरीज का नया 4जी वेरिएंट लॉन्च कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार Samsung Galaxy A14 4G बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। एक नई रिपोर्ट में Samsung Galaxy A14 4G की कीमत लीक हुई है। आइए डिटेल से नजर डालते हैं स्मार्टफोन के खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स पर।

Samsung Galaxy A14 4G की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए14 4जी मलेशिया में पहले से ही खरीदने के लिए उपलब्ध है। बजट सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। सैमसंग ने अभी डिवाइस के लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है। एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गैलेक्सी ए14 4जी भारत में दो स्टोरेज विकल्पों के साथ लॉन्च होगा। रिपोर्ट के मुताबिक फोन के बेस मॉडल की लॉन्च कीमत 13,999 रुपये होगी।

Samsung Galaxy A14 4G की स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग ने मलेशिया में A14 4G को 6.6-इंच IPS LCD पैनल के साथ लॉन्च किया था। फोन की स्क्रीन 2408 × 1080 पिक्सल फुल HD + रिज़ॉल्यूशन और एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फ्रंट कैमरे के लिए टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच है। गैलेक्सी ए14 4जी में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप भी है। फोन में 5MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ 50MP का मेन कैमरा सेंसर है।

Samsung Galaxy A14 4G की खासियत

स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 SoC प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग का नया 4जी फोन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 बॉक्स से बाहर चलता है औरइसमें वन यूआई 5.1 का सपोर्ट है। फोन में 5000mAh की बैटरी पैक है। यह यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए केवल 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

गैलेक्सी ए14 4जी में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एआई फेस अनलॉक सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक आदि है। इसे मलेशिया में चार रंगों- डार्क रेड, ग्रीन, ब्लैक और सिल्वर में लॉन्च किया गया है।