6 साल के OS अपडेट के साथ सैमसंग का नया फोन लॉन्च, 5000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा से लैस
सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी A16 5G लॉन्च कर दिया है। यूरोप में लॉन्च किए गए डिवाइस को कंपनी ने 6 साल के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। यह पहला मिडरेंज फोन है जिसे इतने अपडेट मिलेंगे। फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी है। इसमें पिछले मॉडल की तरह कैमरा सेम ही रखा गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने पिछले साल लॉन्च हुए A15 5G के सक्सेसर के तौर पर गैलेक्सी A16 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे यूरोपीय बाजार के लिए मिडरेंज कैटेगरी में लेकर आई है। फोन में नॉच के साथ बड़ा 6.7 इंच FHD+ 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें और क्या खूबियां दी गई हैं। आइए जानते हैं।
6 साल के OS अपडेट
इस फोन को जो सबसे खास बनाता है वह इसको मिलने वाले ओएस अपडेट हैं। कंपनी ने फोन को 6 साल तक के OS अपडेट और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। यह पहला मिडरेंज फोन है जिसे इतने साल के सिक्योरिटी अपडेट सैमसंग ऑफर कर रहा है। यह One UI 6 के साथ एंड्रॉइड 14 पर चलता है।
50MP प्राइमरी और 16 MP सेल्फी कैमरा
इस फोन में 50MP मेन, 5MP अल्ट्रा-वाइड + 2MP मैक्रो कैमरा और पिछले मॉडल की तरह 13MP फ्रंट कैमरा बरकरार है। फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है और चार्जर अलग से बेचा जाता है।यह भी पढ़ें- 6000 mAh बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा वाला 5G फोन सिर्फ 12999 रुपये में खरीदें, तगड़ी हैं खूबियां
सैमसंग गैलेक्सी A16 5G स्पेसिफिकेशन
- फोन में 6.7 इंच की (1080×2340 पिक्सल) FHD+ इनफिनिटी-U सुपर एमोलेड डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है।
- इसमें ऑक्टाकोर Exynos 1330 5nm प्रोसेसर है। जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्टोरेज बढ़ाने का भी ऑप्शन है।
- फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, USB टाइप-सी ऑडियो, बॉटम-पोर्टेड स्पीकर और IP54 की रेटिंग है।