Move to Jagran APP

पहले से और सस्ता हो गया Samsung का पॉपुलर 5G Smartphone, कंपनी ने इतना कर दिया अब दाम

सैमसंग के फोन भाते हैं तो ये खबर आपका दिल खुश कर सकती है। सैमसंग का एक पॉपुलर 5G स्मार्टफोन अब और सस्ता हो गया है। आप फोन को सेम फीचर्स के साथ कम दाम पर खरीद सकते हैं। दरअसल हम यहां Samsung Galaxy A34 5G की बात कर रहे हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहक फोन का नया दाम चेक कर सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 18 Feb 2024 11:15 AM (IST)
Hero Image
पहले से और सस्ता हो गया Samsung का पॉपुलर 5G Smartphone, इतना हुआ अब दाम
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  सैमसंग स्मार्टफोन को लेकर एक पॉपुलर ब्रांड है। सैमसंग के स्मार्टफोन यूजर्स को खूब भाते हैं। अगर हम कहें कि सैमसंग का एक पॉपुलर स्मार्टफोन पहले से और सस्ता हो गया है तो आप भी फोन का नाम जानने को बेताब होंगे।

दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy A34 5G को पहले से और सस्ता कर दिया है। फोन की कीमत 3000 रुपये घट गई है।

इन वेरिएंट की कीमत हुई अब इतनी

  • Samsung Galaxy A34 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट को आप 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Samsung Galaxy A34 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट को आप 26,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
  • Samsung Galaxy A34 5G की खरीदारी 1684 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी कर सकते हैं।

कहां से खरीदें स्मार्टफोन

सैमसंग का यह फोन कंपनी की ऑशियल वेबसाइट (https://www.samsung.com/) से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन को फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः भारत का पहला 32MP सेल्फी कैमरा फोन 9 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका, जानिए क्यों खास है ये Smartphone

Samsung Galaxy A34 5G के स्पेक्स

लॉन्च्ड- मार्च, 2023

डिस्प्ले- 6.6 इंच Super AMOLED डिस्प्ले, Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन

प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 1080 ऑक्टो-कोर प्रोसेसर, Mali-G68 MC4 GPU

रैम और स्टोरेज- 8GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन ( 8GB + 128GB, 8GB + 256GB)

कैमरा- 48MP रियर कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5MP मैक्रो सेंसर और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट फेसिंग कैमरा

बैटरी- 5,000mAh बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग की सुविधा

फीचर्स- IP67 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, USB Type-C 2.0 port

ओएस- Android 13 based One UI 5.1 ( चार जनरेशन अपग्रेड की सुविधा, Android 17 तक)