Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A50 में होगी 4000mAh बैटरी और 24MP कैमरा सेंसर, जानें कब होगा लॉन्च

इससे पहले आई कुछ लीक्स में पता चला था कि Galaxy A50 में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। लेकिन नई रिपोर्ट में इस बात को खारिज कर दिया गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 31 Dec 2018 10:11 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A50 में होगी 4000mAh बैटरी और 24MP कैमरा सेंसर, जानें कब होगा लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपना पहला पंच होल डिस्प्ले वाला फोन Galaxy A8s लॉन्च किया है। कंपनी इस फोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, इस फोन की प्रतियोगी Honor View20 भी जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। दोनों ही फोन्स वर्ष 2019 में भारत में लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S10 और Galaxy S10+ को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) में पेश किए जाने की संभावना है। इनके अलावा कंपनी मिड-रेंड स्मार्टफोन्स Galaxy M20 और Galaxy A50 पर भी काम कर रही है।

खबरों की मानें तो कंपनी का M सीरीज फोन इसके S10 से पहले लॉन्च हो सकता है। कहा जा रहा है कि सैमसंग A सीरीज फोन MWC 2019 के बाद ही लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले आई कुछ लीक्स में पता चला था कि Galaxy A50 में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। लेकिन नई रिपोर्ट में इस बात को खारिज कर दिया गया है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy A50 में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। यह फोन कंपनी के मिड-रेंज सेगमेंट का हिस्सा होगा। इसके बावजूद भी यह फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने इससे पहले बताया था कि वो जल्द ही मिड-रेंज सेगमेंट में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट को पेश करेगी।

Galaxy A50 के अन्य संभावित फीचर्स:

बैटरी के अलावा Galaxy A50 में 24 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद होगा। साथ यह सैमसंग के ही Exynos 7 9610 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 4 कॉर्टेक्स- A73 कोर्स और 4 A53s कोर्स शामिल होंगी। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64/128 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। इसके अलाव Galaxy A50 में इन-डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा।

यह भी पढ़ें:

लैपटॉप खरीदना का है प्लान तो ये विकल्प बन सकते हैं Best Choice, कीमत 25000 रु से कम

Google Pixel से लेकर iPhone XS Max तक ये हैं 2018 के बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन्स

अब गैजेट्स भी आपको फिट रखने में करेंगे मदद, पढ़ें ऐसी ही कुछ डिवाइसेज के बारे में