Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A50 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन

यह कटौती स्मार्टफोन के दोनों यानी 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट पर की गई है। आपको बता दें कि Galaxy A50 को इस वर्ष फरवरी में लॉन्च किया गया था

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 27 May 2019 01:06 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A50 की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें अब कितने में मिलेगा स्मार्टफोन
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने अपने Galaxy A50 की कीमत को 1,500 रुपये कम कर दिया है। यह कटौती स्मार्टफोन के दोनों यानी 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट पर की गई है। आपको बता दें कि Galaxy A50 को इस वर्ष फरवरी में लॉन्च किया गया था। इसकी लॉन्चिंग कीमत 19,990 रुपये है। यह फोन कंपनी के लेटेस्ट One UI पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। नई कीमत के साथ इसे ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लिस्ट कर दिया गया है।

Samsung Galaxy A50 की नई कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये के बजाय 18,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,000 रुपये के बजाय 21,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ फोन को Samsung India की वेबसाइट समेत ई-कॉमर्स वेबसाइट्स Amazon.in और Flipkart से खरीदा जा सकता है। यहां आपको फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं।

Galaxy A50 में ट्रिपल रियर कैमरा समेत 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन भी फीचर्स और कीमत के हिसाब से परफेक्ट विकल्प है। नई कीमत पर इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Samsung Galaxy A50 के फीचर्स: इसमें 6.4 इंच का फुल HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को Exynos 9610 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में इसे बेहत माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 4 Cortex-A73 कोर्स और 4 Cortex-A53 कोर्स मौजूद हैं। इसमें माली- G72-3 GPU दिया गया है। यह फोन कंपनी के लेटेस्ट OneUI पर आधारति एंड्रॉइड 9 पाई के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 25MP का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Galaxy A70 स्मार्टफोन को Amazon से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यह फोन यूजर्स को काफी पसंद आएगा। यह कई खास फीचर्स से लैस है जिसमें 4500 एमएएच की बैटरी समेत ट्रिपल रियर कैमरा शामिल हैं। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Xiaomi Redmi Go का 16GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट अब Rs 4799 में उपलब्ध

₹83,000 के Pixel 3 XL को ₹34,000 से कम कीमत में खरीदने का मौका

Computex 2019: इंटेल से 19 फीसद तेज AMD Ryzen 9 3900X हुआ लॉन्च 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप