Samsung का ये तगड़ा फोन चीन में भी हुआ लॉन्च, भारतीय वेरिएंट से कम है दाम
सैमसंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy A55 5G फोन को लॉन्च किया है। इस फोन को कई देशों के लिए पेश किया गया था। इनमें भारत भी शामिल था। इसी कड़ी में सैमसंग के इस फोन को चीन में भी एंट्री मिल चुकी है। सैमसंग की ऑफिशियल चीन वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy A55 5G फोन को लॉन्च किया है। इस फोन को कई देशों के लिए पेश किया गया था।
इनमें भारत भी शामिल था। इसी कड़ी में सैमसंग के इस फोन को चीन में भी एंट्री मिल चुकी है। सैमसंग की ऑफिशियल चीन वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट कर दिया गया है। कल यानी 28 मार्च 2024 को फोन की पहली सेल लाइव होगी।
भारतीय वेरिएंट से कितना अलग
दरअसल, सैमसंग ने चीन में इस फोन को 8GB/12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। जबकि भारत में इस फोन को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया था।
- फोन का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज बेस वेरिएंट (2,999 युआन) लगभग 34621 रुपये में लॉन्च हुआ है।
- फोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट (3,299 युआन) लगभग 38085 रुपये में लॉन्च हुआ है।
Samsung Galaxy A55 5G का 12GB+256GB वेरिएंट 45,999 रुपये में लाया गया है।
कितने कलर ऑप्शन में पेश हुआ फोन
Samsung Galaxy A55 5G को कंपनी ने चीन में Lemon Pomelo, Light Porcelain Blue, Deep Universe Blue और Ice Fire Purple कलर में पेश किया है।ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy A35 5G VS Samsung Galaxy A55 5G: दिखने में एक-जैसे लेकिन हैं दोनों अलग, किसे खरीदने में होगी समझदारी?Samsung Galaxy A55 के स्पेक्स
- फोन को Samsung Exynos 1480 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- सैमसंग फोन 6.6 इंच Super AMOLED Display, FHD+ रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
- फोन 50MP मेन वाइड लेंस+ 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस+ 5MP मैक्रो लेंस 32MP फ्रंट लेंस के साथ आता है।
- सैमसंग फोन 5000mAh बैटरी और 25W Charging Support के साथ आता है।