Samsung Galaxy A8s के फीचर्स लीक, हो सकता है दुनिया का पहला Infinity-O डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
कंपनी अगले साल Galaxy A8s को लॉन्च करने वाला है जिसमें Infinity-O डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 07:04 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने इस साल डेवलपर्स कांफ्रेंस में इनफिनिटी डिस्प्ले को रिवील किया था। इन इनफिनिटी डिस्प्ले के चार अलग तरह के मॉडल्स पेश किए गए। जिनमें से तीन U, V और O डिस्प्ले पैनल थे। मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो कंपनी अगले साल Galaxy A8s को लॉन्च करने वाला है जिसमें Infinity-O डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का नौच काफी हद तक वॉटर ड्रॉप नौच की तरह ही दिखाई देता है। Samsung Galaxy A8s के मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगनल क्वालकॉम 660 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Samsung Galaxy A9 के फीचर्ससैमसंग ने इसी सप्ताह Samsung Galaxy A9 (2018) दुनिया के पहले 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फोन अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों ई-कॉमर्स साइट्स ने Samsung Galaxy A9 के लिए लैंडिंग पेज बनाया है। मतलब यह है की इस प्रीमियम मिड-एन्ड स्मार्टफोन को अमेजन और फ्लिपकार्ट द्वारा बेचा जाएगा। सैमसंग इस फोन को गुरुग्राम में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जा रहा है। फोन को 3 कलर वेरिएंट्स लेमनेड ब्लू, बबलगम पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy A9 2018 के 4 कैमरे इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 24MP प्राइमरी सेंसर, 10MP टेलीफोटो लेंस के साथ 2X ऑप्टिकल जूम, 8MP सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड 120 डिग्री लेंस और डेप्थ इफेक्ट के लिए 5MP सेंसर दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा 24MP का दिया गया है। फोन में 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 18.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी की मदद से 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो ओएस के साथ 3800 mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें आप एक साथ 320 मूवीज को स्टोर कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: