Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A9 की कीमत में एक बार फिर हुई 3000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत

Galaxy A9 की कीमत को इससे पहले भी 3,000 रुपये कम किया गया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत को 6,000 रुपये कम किया जा चुका है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 08 Feb 2019 11:22 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy A9 की कीमत में एक बार फिर हुई 3000 रुपये की कटौती, जानें नई कीमत
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने 2 महीने पहले अपना पहला चार कैमरा वाला हैंडसेट Galaxy A9 लॉन्च किया था। लॉन्च के समय इसकी शुरुआती कीमत 36,990 रुपये थी। इस फोन को लॉन्च हुए 2 महीने हो चुके हैं। अब तक इस फोन की कीमत को दो बार कम किया जा चुका है। Galaxy A9 को भारत में अब 30,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस बार फोन की कीमत को 3,000 रुपये कम किया गया है। यह कटौती फोन के दोनों वेरिएंट पर हुई है। इससे पहले भी Galaxy A9 की कीमत को 3,000 रुपये कम किया गया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत को 6,000 रुपये कम किया जा चुका है।

Galaxy A9 की नई कीमत:

सैमसंग इंडिया ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर Galaxy A9 को नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया है। यहां से फोने के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 33,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में Galaxy A9 की टक्कर Poco F1 और OnePlus 6T से होने की संभावना है।

Galaxy A9 की खासियत:

Galaxy A9 में चार रियर कैमरे मौजूद हैं। इसका मेन कैमरा 24 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 है। दूसरा 2X ऑप्टिकल जूम, 10 मेगापिक्सल एएफ और f/2.4 अपर्चर के साथ टेलिफोटो लेंस है। तीसरा 120 डिग्री, 8 मेगापिक्सल सेंसर और /2.4 अपर्चर के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस है। वहीं चौथा f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यहां जानें इसके अन्य फीचर्स

Galaxy A7 की कीमत भी हुई थी कम:

आपको बता दें कि इससे पहले Galaxy A7 की कीमत को भी कम किया गया था। Samsung Galaxy A7 (2018) को तीन रियर कैमरा के साथ 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इसे 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 18,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, इससे पहले भी इसकी कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया था जिसके बाद इसे 21,990 रुपये में खरीदा जा रहा था। इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,990 रुपये है। कटौती के बाद इसे 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Kidnap Scam के जरिए हैकर्स मिनटों में चुरा सकते हैं आपके पैसे

Google Pixel 3 Lite और Pixel 3 XL Lite भारत में जल्द हो सकते हैं लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Moto G7 सीरीज के तहत 4 स्मार्टफोन्स आज होंगे लॉन्च, जानें कीमत से फीचर्स तक हर डिटेल