Move to Jagran APP

Samsung Galaxy A90 आज पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आज हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy A90 लीक हुई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और मिड-रेंज क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Wed, 10 Apr 2019 10:26 AM (IST)
Samsung Galaxy A90 आज पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आज हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung आज A Galaxy Event का आयोजन करेगी। खबरों के मुताबिक, इस दौरान Galaxy A90 लॉन्च किए जाएगा। इसी फोन को Galaxy A80 भी कहा जा रहा है। यह इवेंट बैंकॉक, मिलान और साउ पॉलो में आयोजित होगा। भारत में इसे कब तक पेश किया जाएगा इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है। लीक हुई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और मिड-रेंज क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। अगर आप इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक्स पर जाकर आप Live Stream कर सकते हैं। 

http://www.samsungmobilepress.com
news.samsung.com/global
http://www.samsung.com/galaxy

Samsung Galaxy A90 संभावित कीमत:

इस फोन की कीमत भारत में 35,000 रुपये हो सकती है। इस कीमत के साथ यह फोन OnePlus 6T और Honor View 20 को कड़ी टक्कर देगा। इन दोनों फोन्स की कीमत 37,999 रुपये है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Galaxy A90 को 40,000 रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Samsung Galaxy A90 डिस्प्ले:

इसमें 6.7 इंच का एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट से लैस होगा। यह फोन OneUI पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/2.0 का होगा। वहीं, दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा जिसका अपर्चर f/2.4 होगा। वहीं, तीसरा सेंसर Time-of-Flight (ToF) है।

सेल्फी के लिए फोन में स्लाइड अप कैमरा मौजूद है। इसके जरिए रियर कैमरा रोटेट होकर फ्रंट कैमरे का काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3700 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Samsung के A सीरीज के अन्य स्मार्टफोन्स 20,000 रुपये से कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध हैं। अगर आप इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। 

Click here to Buy on Amazon

Galaxy A30

Galaxy A10

Galaxy A50 

यह भी पढ़ें:

अब Redmi Go को खरीद पाना हुआ आसान, कंपनी ने की ओपन सेल की घोषणा

iPhone X, iPhone XR, iPhone XS और iPhone XS Max पर मिल रहा ₹ 12000 तक का कैशबैक

Realme 3 को फ्लैश सेल में खरीदने का मौका: जानें कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और फीचर्स