Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

13MP कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी वाला सैमसंग का फोन हुआ 2,500 रुपये सस्ता, जानें खासियत

Samsung Galaxy F04 Price Cut सैमसंग ने इस साल जनवरी में Galaxy F04 स्मार्टफोन को 9499 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की कीमत में 2500 रुपये की कटौती हुई है और अब यह 6999 रुपये में बिक रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन खरीदने वालों को कुछ ऑफर्स भी दे रहा है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Thu, 03 Aug 2023 09:22 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy F04 smartphone has now received a price cut of Rs 2500

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप बजट रेंज में कोई बढ़िया स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। Samsung ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन Galaxy F04 लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की कीमत में अब 2,500 रुपये की कटौती हुई है।

सैमसंग बजट स्मार्टफोन में एचडी+ डिस्प्ले है और यह मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है। फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ, ब्राइट डिज़ाइन देखने को मिलती है। आइए आपको इस फोन की खूबियां और कीमत के बारे में डिटेल से बताते हैं।

Samsung Galaxy F04 की नई कीमत

सैमसंग ने इस साल जनवरी में Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को 9,499 रुपये में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन की कीमत में 2,500 रुपये की कटौती हुई है और अब यह 6,999 रुपये में बिक रहा है। ग्राहक स्मार्टफोन को जेड पर्पल और ओपल ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

इसके साथ ही Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन खरीदने वालों को कुछ ऑफर्स भी दे रहा है। कंपनी सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10% कैशबैक और मोबिक्विक वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 15% कैशबैक दे रही है।

Samsung Galaxy F04 की स्पेक्स

सैमसंग गैलेक्सी F04 में 720x1560 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट है।सैमसंग गैलेक्सी F04 में 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। एंड्रॉइड 12 प्लेटफॉर्म पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन सैमसंग के सिग्नेचर वन यूआई कस्टमाइजेशन द्वारा बढ़ाया गया है।

डिवाइस में दो सिम कार्ड हैं और एक डुअल रियर कैमरा है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का प्राइमरी सेंसर है, जो 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सामने की तरफ, f/2.2 अपर्चर वाला 5MP का सेल्फी कैमरा है। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है।