Move to Jagran APP

Samsung के इस 5जी स्मार्टफोन पर मिल रही धमाकेदार छूट, 540 रुपये में आपकी हो सकती है डिवाइस

मिड बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। आप सैमसंग गैलेक्सी के 20 हजार रुपये के बजट में आने वाले SAMSUNG Galaxy F14 5G फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। (फोटो- फ्लिपकार्ट)

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 03 Apr 2023 08:45 AM (IST)
Hero Image
SAMSUNG Galaxy F14 5G Online Deal, Pic courtesy- flipkart
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप एक मिड बजट फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। मिड बजट में आप सैमसंग गैलेक्सी का SAMSUNG Galaxy F14 5G डिवाइस खरीद सकते हैं।

कंपनी का यह डिवाइस 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बेहद सस्ते में मिल रहा है। जी हां, ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए फोन पर एक शानदार डील ऑफर की जा रही है। SAMSUNG Galaxy F14 5G को 13 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

SAMSUNG Galaxy F14 5G के फीचर्स

सैमसंग का ये डिवाइस SAMSUNG Galaxy F14 5G 6000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। फोन में आपको पिक्चर क्लिक करने के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 13MP कैमरा दिया गया है।

कंपनी का यह डिवाइस Octa Core Exynos 1330 प्रोसेसर के साथ आता है। कीमत की बात करें तो SAMSUNG Galaxy F14 5G का 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,490 रुपये में आता है।

कितने रुपये का मिल रहा डिस्काउंट

हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से इस फोन की खरीदारी करते हैं तो फोन को मात्र 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा, डिवाइस पर बैंक ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं। फोन की खरीदारी Flipkart Axis Bank Card से करते हैं तो 5 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं।

पुराना देकर नया ले जाइए 

फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को एक सस्ती डील और ऑफर की जा रही है। अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन ठीक ठाक हालत में है तो इसे एक्सचेंज ऑफर में इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन पर एक्सचेंज ऑफर में अधिकतम 15,450 रुपये की बचत कर सकते हैं। जी हां, यानी पुराना फोन देकर आप नया डिवाइस SAMSUNG Galaxy F14 5G मात्र 540 रुपये में खरीद सकते हैं।

Disclaimer: SAMSUNG Galaxy F14 5G के रेट्स खबर लिखे जाने तक इस हिसाब से लिस्ट हुए हैं। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर ऑफर की कीमत में बदलाव लगातार होता रहता है। ऐसे में ग्राहक अपनी जिम्मेदारी और समझ पर ही ऑनलाइन खरीदारी करें।