Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

8 मार्च को लॉन्च होगा Samsung का नया 5G फोन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Qualcomm 750G से होगा लैस, बस इतनी होगी कीमत

Samsung Galaxy F23 5G Launch यह सैमसंग का सस्ता स्मार्टफोन है। लेकिन फोन में कई प्रीमियम फीचर्स को पेश किया गया है। वही फोन की जिस कीमत में लॉन्च किया जाएगा उससे फोन काफी डिमांड में रह सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Sun, 06 Mar 2022 08:32 PM (IST)
Hero Image
Photo Credit - Samsung Galaxy F23 5G

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Galaxy F23 5G Launch: सैमसंग (Samsung) का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ 23 5जी (Galaxy F23 5G) आगामी 8 मार्च 2022 की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग से पहले फोन की माइक्रो वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी कर दी गई है, जहां फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स को लाइव कर दिया गया है। फोन की लिस्टिंग के मुताबिक Galaxy F23 5G कंपनी का बजट स्मार्टफोन होगा। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से होगी। 

क्या होगा खास 

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन की खास बात यह है कि कंपनी पहली बार गैलेक्सी F सीरीज के किसी स्मार्टफोन को Qualcomm चिपसेट के साथ पेश करेगी। गैलेक्सी F2 5G स्मार्टफोन को 750G चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही सैमसंग की तरफ से फोन को पहली बार 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

संभावित कीमत

Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन, Galaxy F22 का अपग्रेडेड वर्जन है। Galaxy F23 5G स्मार्टफोन की कीमत की ऑफिशियल जानकारी मौजूद नहीं है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें, तो Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 12,499 रुपये में पेश किया जा सकता है।

Galaxy F23 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

  • गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन में आएगा। गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन को 12 5G बैंड्स सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।
  • पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। फोटोग्रॉफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
  • इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल 123 अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। जबकि तीसरे कैमरे के तौर पर 2 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट मिलेगा। हालांकि सेल्फी कैमरे का खुलासा नहीं हुआ है। Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को 3.5mm ऑडियो जैक और USB-C टाइप पोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।