Samsung Galaxy F34 5G: 6000mAh बैटरी वाले सैमसंग के नए 5G Smartphone की कल हो रही एंट्री, जानें डिटेल
पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग के नए फोन Galaxy F34 5G को कल लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही फोन के की फीचर्स से पर्दा हटा चुकी है। Galaxy F34 5G को दो कलर Electric Black और Mystic Green में लाया जा रहा है। फोन में 6000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन को 16 हजार रुपये के आसपास की कीमत पर लाया जा रहा है।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 06 Aug 2023 12:50 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो यह खरीदारी का सही समय हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए कल एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है।
सैमसंग के नए स्मार्टफोन का नाम Galaxy F34 5G है। आइए जल्दी से सैमसंग के अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियों पर एक नजर डाल लें।
कौन-सी खूबियों के साथ लाया जा रहा है Galaxy F34 5G
दरअसल सैमसंग ने इस नए फोन Galaxy F34 5G की लॉन्चिंग से पहले ही डिवाइस की कुछ खूबियों से पर्दा उठा दिया है। कीमत को लेकर भी कुछ हिंट मिली हैं।सैमसंग के Galaxy F34 5G को लेकर जारी किए प्रोमो में स्मार्टफोन की कीमत 16 हजार रुपये के पास होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा फोन को Electric Black और Mystic Green कलर ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है।
- लॉन्च की तारीख- Galaxy F34 5G को 7 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है।
- डिस्प्ले- फोन को 6.5 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले,120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है। फोन में कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया जाएगा।
- स्टोरेज- Galaxy F34 5G को 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट के साथ लाया जा रहा है।
- कैमरा- कैमरा फीचर्स की बात करें तो Galaxy F34 5G को 50MP नो शेक कैमरा फीचर के साथ लाया जा रहा है। फोन में नाइटोग्राफी और 4k रेजोल्यूशन के साथ वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी।
- बैटरी- सैमसंग के नए फोन Galaxy F34 5G को 6000mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है।
- 5G बैंड्स-Galaxy F34 5G में 11 5G Bands और स्मार्ट होटस्पॉट की सुविधा मिलेगी।
- साउंड क्वालिटी- बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए फोन को Dolby Atmos फीचर के साथ लाया जा रहा है।