Move to Jagran APP

लॉन्च से पहले सामने आई Samsung के इस धांसू फोन की जानकारी, 108MP कैमरा के साथ होंगे कई धमाकेदार फीचर्स

Samsung अपने नए स्मार्ट गैलेक्सी F54 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन मई के अंत में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि यह फोन गैलेक्सी M54 का रीब्रांडेड वर्जन है। नई रिपोर्ट में फोन के फीचर्स और दूसरी जानकारी मिली है।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Tue, 09 May 2023 01:35 PM (IST)
Hero Image
Samsung galaxy F54 5G soon to launch in India with 108mp camera, Representative Image
नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश भर में सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में जाना-जाने वाला स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी में है। जी हां Samsung Galaxy F54 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की संभावना है। बता दें कि फोन को पहले गैलेक्सी M54 5G के रीब्रांडेड संस्करण के रूप में लॉन्च करने की सूचना मिली थी, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

गैलेक्सी F54 5G को पहले Google Play कंसोल पर देखा गया था। लिस्टिंग से कथित F-सीरीज हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन का पता चलता है। अब एक नए लीक से देश में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, संभावित प्राइस रेंज और लॉन्च टाइमलाइन का पता चलता है। आइये, इसके बारे मे जानते हैं।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

टिप्सटर डेबायन रॉय ने एक ट्वीट में नए स्मार्टफोन गैलेक्सी F54 5G के बारे में जानकारी दी है। टिपस्टर का दावा है कि फोन अगले दो या तीन हफ्तों के भीतर भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। इससे पता चलता है कि हैंडसेट को मई के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट की कीमत 26,000 रुपये से 27,000 रुपये के भीतर निर्धारित होने की संभावना है।

Samsung Galaxy F54 के संभावित फीचर्स

Galaxy F54 5G में 6.7 इंच का फुल एचडी+ (2,220 x 1,080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन होने की उम्मीद है। टिपस्टर के अनुसार, स्मार्टफोन के इन-हाउस, ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy F54 का कैमरा

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी F54 5G के ट्रिपल रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 108MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का सेंसर और 2MP का कैमरा शामिल होने की संभावना है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट कैमरा 32MP सेंसर से लैस होने की उम्मीद है।

बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी F54 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी और यह 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर होगा, इसके साथ ही फोन के वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी M54 5G, जो इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।