17 मई को होनी थी Samsung Galaxy F55 5G की मार्केट में एंट्री, कल होगा अब लॉन्च; स्पेशल सेल भी शाम को होगी लाइव
सैमसंग अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। Samsung Galaxy F55 5G को कंपनी 17 मई को लॉन्च करने जा रही थी हालांकि फोन को लॉन्च नहीं किया गया।फिलहाल सैमसंग के इस फोन का लॉन्च 27 मई तक टाला गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की अर्ली बर्ड सेल कल शाम 7 बजे लाइव होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग अपने भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। Samsung Galaxy F55 5G को कंपनी 17 मई को लॉन्च करने जा रही थी, हालांकि, फोन को लॉन्च नहीं किया गया।
फिलहाल सैमसंग के इस फोन का लॉन्च 27 मई तक टाला गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन की अर्ली बर्ड सेल कल शाम 7 बजे लाइव होगी।
फोन के साथ दूसरे सैमसंग प्रोडक्ट भी मिलेंगे सस्ते
कंपनी अपने ग्राहकों को नए सैमसंग फोन के साथ दूसरे सैमसंग प्रोडक्ट भी सस्ते में खरीदने का मौका दे रही है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक गैलेक्सी फिट 3 बैंड को 1999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही 45 वॉट ट्रैवल अडैप्टर को 499 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है।It’s time to paint the town in a stunning summer hue. Presenting the all-new #GalaxyF55 5G in the trendy ‘Apricot Crush’ colour and classy vegan leather. pic.twitter.com/KjbLIGU6i7
— Samsung India (@SamsungIndia) May 24, 2024
ये भी पढ़ेंः 50MP कैमरा और कई खास फीचर्स वाले Samsung के इस फोन की कीमत आई सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल