Move to Jagran APP

Samsung Galaxy F55 5G Sale: 50MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले फोन के लिए लाइव है सेल, ऑफर्स में करें खरीदारी

Samsung के लेटेस्ट Galaxy F55 5G स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव है। फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। 128 जीबी वेरिएंट को खरीदने पर अगर सैमसंग एक्सिस बैंक Infinite क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाता है तो 10% की छूट मिल सकती है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 09 Jun 2024 07:30 AM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन को ऑफर्स में खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने प्रीमियम वीगन लैदर डिजाइन के साथ 27 मई को अपनी एफ सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था। इस फोन को अब सेल के दौरान ऑफर्स के साथ खरीदने का सुनहरा मौका मिल रहा है।

फ्लिपकार्ट से फोन की खरीदारी करने पर बैंक ऑफर्स के साथ-साथ एक्सचेंज का भी लाभ लिया जा सकता है। यहां ऑफर्स की डिटेल और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।

Galaxy F55 5G के लाइव है सेल

Samsung के लेटेस्ट Galaxy F55 5G स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर सेल लाइव है। फोन 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही वेरिएंट बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। 128 जीबी वेरिएंट को खरीदने पर अगर सैमसंग एक्सिस बैंक Infinite क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाता है तो 10% की छूट मिल सकती है।

फोन पर 26,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। लेकिन, इसका लाभ लेने के लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा। इसे 1,161 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी लिया जा सकता है।

  • 8GB+128GB वेरिएंट- 26,999 रुपये
  • 8GB+256GB वेरिएंट- 29,999 रुपये
  • 12GB+256GB वेरिएंट- 32,999 रुपये
  • कलर- Apricot Crush और Raisin Black

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन में 6.7 फुल HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले दी गई है, जो 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ काम करती है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz का है।

प्रोसेसर: इसमें कंपनी ने टास्क हैंडल करने के लिए Qualcomm का Snapdragon 7 Gen1 प्रोसेसर लगाया है। यह चिपसेट 4nm पर काम करता है।

कैमरा: बैक पैनल पर 50 MP (OIS) कैमरा मिलता है। इसमें 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। रात में फोटोग्राफी करने के लिए नाइटोग्राफी फीचर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए भी सैमसंग ने 50MP का सेंसर दिया है।

बैटरी और चार्जिंग: Galaxy F55 5G में 45w सुपरफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 बैटरी मिलती है। फोन एंड्रॉइड पर रन करता है।

ये भी पढ़ें- Huawei MatePad SE 11 टैबलेट ग्लोबली हुआ लॉन्च, बड़ी डिस्प्ले के साथ 7700mAh बैटरी का सपोर्ट