Samsung Galaxy J4 Core एंड्रॉइड गो स्मार्टफोन 3300mAh बैटरी के साथ लॉन्च, पढ़ें फीचर्स
इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन Samsung मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर इसके फीचर्स को हाइलाइट कर दिया गया है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 13 Nov 2018 12:49 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने अपना दूसरा एंड्रॉइड गो फोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Samsung Galaxy J4 Core है। हालांकि, इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। लेकिन Samsung मोबाइल प्रेस वेबसाइट पर इसके फीचर्स को हाइलाइट कर दिया गया है। इससे पहले Galaxy J2 Core स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। यह भी एक एंड्रॉइड गो एडिशन फोन था।
Samsung Galaxy J4 Core के फीचर्स:यह ड्यूल-सिम स्मार्टफोन है। साथ ही यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के गो एडिशन पर काम करता है। इसमें 6 इंच एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1480 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। वहीं, इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसका अर्पचर एफ/2.2 है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी VoLTE, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Samsung Galaxy J2 Core की खासियत:इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यूजर एक्सपीरियंस बताया जा रहा है। Android Go के साथ गूगल दुनिया के करोड़ों यूजर्स को कनेक्टेड करना चाहता है। गूगल का यह एडिशन कम बजट वाले स्मार्टफोन्स (1 जीबी रैम वाले फोन) के लिए काफी बेहतर माना जा रहा है। गूगल Android Go एडिशन स्मार्टफोन्स को लेकर काफी बड़ा दांव खेल रहा है। आपको बता दें कि करीब 400 Android Go एडिशन डिवाइस वर्ष 2018 के आखिरी तक ग्लोबली लॉन्च की जाएंगी।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।इसके अलावा Lava Z60s भी एंड्रॉइड गो के साथ पेश किया गया था। इस फोन की कीमत 4,949 रुपये है। इस फोन के साथ वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी दी जा रही है। यह ऑफर 15 नवंबर 2018 तक ही वैध है।
Lava Z60s के फीचर्स:यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। साथ ही यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो (गो एडिशन) पर काम करता है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। यह फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी/ 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
इस खबर की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।यह भी पढ़ें:
iPhone XR Vs Samsung Galaxy Note 9: क्यों खरीदें ये प्रीमियम स्मार्टफोन्सRealMe के बाद Xiaomi ने भी बढ़ाई अपने बजट स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्टस की कीमतें
Facebook में जुड़ा नया फीचर, भेजे हुए मैसेज को कर सकेंगे Unsend