Move to Jagran APP

सैमसंग गैलक्सी J6 990 रुपये में खरीदने का मौका, यहां खरीदिए सस्ते आईफोन

सैमसंग स्मार्टफोन्स से अन्य गैजेट्स पर मिल रही इन डील्स का उठाएं लाभ

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 25 May 2018 06:47 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग गैलक्सी J6 990 रुपये में खरीदने का मौका, यहां खरीदिए सस्ते आईफोन

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सैमसंग ने हाल ही में J सीरीज में आने वाले दो स्मार्टफोन गैलेक्सी J6 और J8 को पेश किया हैं। गैलेक्सी J6 को 13990 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन अगर आपका यह फोन खरीदने का मन है तो आप इसे मात्र 990 रुपये में खरीदा सकते हैं।

क्या है ऑफर: सैमसंग गैलक्सी J6 पर ई-कॉमर्स साईट फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसमें उपभोक्ता 13000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। यह अधिकतम एक्सचेंज राशि है। एक्सचेंज इस बात पर निर्भर करता है की आपका कौन-सा फोन है, कितना डैमेज या कितना सही है। इन सभी बातों पर भी आपके एक्सचेंज ऑफर की राशि तय होगी।

Samsung Galaxy J6: फीचर्स : सैमसंग गैलेक्सी जे6 में 5.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1480 पिक्सल है। फोन को पॉवर देने के लिए Exynos 7 सीरीज का प्रोसेसर लगा है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। फोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी को स्पोर्ट करता है। फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके फ्रंट में भी एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

फ्लिपकार्ट पर एप्पल वीक और सैमसंग समर सेल में भी कई डील्स उपलब्ध: फ्लिपकार्ट पर एप्पल वीक सेल शुरू हो चुकी है। ई-कॉमर्स साइट पर एप्पल वीक सेल 6 दिन तक चलेगी। यह सेल 22 मई से 27 मई 2018 तक चलेगी। इस सेल के दौरान उपभोक्ता अपने पसंदीदा एप्पल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद पाएंगे। इसी के साथ सैमसंग ने भी समर फेस्ट सेल आयोजित की है। यह सेल सैमसंग के अपने ऑनलाइन स्टोर पर 22 मई से 28 मई तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर स्पीकर्स, हेडफोन्स आदि पर डिस्काउंट मिलेगा। डील्स की डिटेल्स पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://goo.gl/M9cRnV

यह भी पढ़ें: 

व्हाट्सएप ग्रुप वीडियो कॉलिंग चुनिंदा एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध, ऐसे करें पता

Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

वनप्लस-6 की बिक्री 100 करोड़ के पार, नोकिया X6 चंद सेकंड्स में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

हर दिन मिलेगा 2जीबी इंटरनेट डेटा, जियो की टक्कर में इस कंपनी ने पेश किया टैरिफ

ऑनलाइन चल रही सेल में इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट