Samsung Galaxy J7 Prime और Honor 7A पर मिल रहा 8,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, जानें ऑफर्स
Samsung गैलेक्सी J7 प्राइम और ऑनर 7A पर 8,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:31 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज के J7 Prime (16GB) की कीमत में 8,300 रुपये की कटौती की है। यूजर्स इस स्मार्टफोन को अब केवल 10,490 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर ब्लैक वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है और गोल्ड वेरिएंट की कीमत 18,642 रुपये है। इस स्मार्टफोन को जुलाई 2016 में 18,790 रुपये में उतारा गया था, अब यह स्मार्टफोन 10,490 रुपये में उपलब्ध है।
मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने इस फोन की कीमत में हुई कटौती वाला ट्वीट किया है। वहीं, ऑनर के स्मार्टफोन ऑनर 7A को 10,999 रुपये में हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये में उपलब्ध है। आइए, जानते हैं इस समार्टफोन के फीचर्स के बारे में
सैमसंग गैलेक्सी J7 Prime के फीचर्स
इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन मेटल बॉडी और 5.5 इंच के 2.5डी ग्लास के साथ आता है। डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन के बेसिक फीचर्स की बात करें तो यह 1.6 गीगी हर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। मेमोरी की बात करें तो फोन 16 जीबी और 32 जीबी मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,300 एमएएच की बैटरी दी गई है साथ ही S-बाइक मोड भी दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Honor 7A
ऑनर के इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस समय आप इस स्मार्टफोन को 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही फोन पर कैशबैक और 8,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऑनर 7A के ब्लू वेरिएंट (3 GB रैम और 32 GB मेमोरी) के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें:
Honor 9N खरीदने पर जीत सकते हैं एक और स्मार्टफोन, बस करना होगा यह कामसिम कार्ड खो जाने या खराब होने पर, महज कुछ घंटे में हो सकता है चालू
Lenovo का मल्टी फंक्शनल स्मार्ट डिवाइस लॉन्च, Amazon Echo शो को मिलेगी चुनौती