Samsung फैन्स की बल्ले-बल्ले ! इन सीरीज के स्मार्टफोन पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, यहां जानें ऑफर्स और डील्स
इस फेस्टिव सीजन Samsung अपने कस्टमर्स के लिए फोन पर जबरदस्त डील्स और ऑफर्स लाया है। इसमें सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती के साथ साथ बहुत से बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी F सीरीज M सीरीज और यहां तक की S सीरीज के डिवाइस पर भी बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 06 Oct 2023 10:33 AM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसके भारत में लाखों कस्टमर्स है। इतना ही नहीं ये भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड्स में गिना जाता है। अब कंपनी अपने सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन को भारी छूट पर उपलब्ध करा रही है।
इतना ही नहीं कंपनी ने कस्टमर्स को इन स्मार्टफोन पर स्पेशल आफर्स भी दे रही है। इस लिस्ट में हाल ही में लॉन्च की गई S23 सीरीज के डिवाइस भी शामिल किए गए हैं। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी M और F सीरीज स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट देने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Samsung ने Galaxy Tab S9 FE सीरीज के साथ लॉन्च किया Galaxy Buds FE, यहां जानें कीमत और फीचर्स
इन डिवाइस पर मिल रहा है डिस्काउंट
स्मार्टफोन | वास्तविक कीमत | डिस्काउंट के बाद कीमत |
गैलेक्सी M34 5G | 17,999 रुपये | 14,999 रुपये |
गैलेक्सी M14 | 12,990 रुपये | 10,490 रुपये |
गैलेक्सी F34 5G | 17,999 रुपये | 14,999 रुपये |
गैलेक्सी F14 5G | 12,990 रुपये | 9,990 रुपये |
गैलेक्सी F54 5G | 29,499 रुपये | 22,999 रुपये |
Galaxy S सीरीज स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट
- कंपनी अपने प्रीमियम फोन पर भी डिस्काउंट दे रही है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S22 को आप 39,999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इस फोन की कीमत 66999 रुपये है।
- फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस 50MP वाइड-एंगल कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है।
- इसके अलावा S21 FE को 29999 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी कीमत 49999 रुपये है।
- इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120Hz के डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलता है।
कहां उठाएं ऑफर्स के लाभ
- आप गैलेक्सी S21 FE, S22, F54, F34, और F14 5G स्मार्टफोन को डिस्काउंट प्राइस के साथ खरीद सकते हैं। ये सभी डिवाइस Flipkart, Samsung.com और कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं।
- वहीं गैलेक्सी M14 5G और गैलेक्सी M34 5G को आप Samsung.com, Amazon के साथ कुछ रिटेल स्टोर पर खरीद सकते हैं।