Samsung Galaxy M20 और M10 की अगली सेल आज दोपहर 12 बजे होगी शुरू, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स
Galaxy M10 और Galaxy M20 को आज दोपहर 12 बजे से दोबारा सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Thu, 07 Feb 2019 11:47 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने हाल ही में Galaxy M10 और Galaxy M20 हैंडसेट लॉन्च किए थे। इनकी पहली सेल 5 फरवरी को आयोजित की गई थी। पहली ही सेल में इन फोन्स को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि सेल शुरू होने के कुछ ही देर में ये फोन्स आउट ऑफ स्टॉक हो गए। अगर आप भी इन फोन्स को खरीदना चाहते हैं और पहली सेल में इन्हें खरीदने से चूक गए थे तो आपके पास आज दूसरा मौका है। आपको बता दें कि Galaxy M10 और Galaxy M20 को आज दोपहर 12 बजे से दोबारा सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com से खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy M20 और Galaxy M10 की कीमत:इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है। इसके अलावा Galaxy M10 की बात करें तो इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।
Samsung Galaxy M20 और Galaxy M10 के लॉन्च ऑफर्स:
Amazon पर Galaxy M10 के साथ 699 रुपये में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन दी जा रही है। वहीं, Galaxy M20 के साथ 1,199 रुपये में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन दी जा रही है। साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध है। इन फोन्स के साथ जियो यूजर्स को डबल डाटा ऑफर दिया जा रहा है जिसका नाम Samsung Galaxy M – Jio Double Data Offer – 2019 है।जानें इस ऑफर की डिटेल्स:
यह ऑफर उन यूजर्स के लिए है जो Galaxy M10 और Galaxy M20 पर जियो नेटवर्क को पहली बार एक्टिवेट करेंगे। यह ऑफर मौजूदा और नए दोनों यूजर्स के लिए वैध है। इसके अलावा यूजर्स को 198 या 299 रुपये का रिचार्ज भी कराना होगा। यहां क्लिक कर जानें इस ऑफर की पूरी डिटेल्सSamsung Galaxy M10 के फीचर्स:
इस फोन में 6.2 इंच LCD इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ HD+ रिजोल्यूशन दिया गया है। फोन में 19.5:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। फोन में Waterdrop Notch दी गई है। M10 में 1.6 GHz Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB तक की रैम दी गई है। हैंडसेट में 32GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। स्टोरेज को 512GB तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। फोन में सिक्योरिटी के लिए सिर्फ फेस अनलॉक दिया गया है। M10 रियर पर ड्यूल कैमरा सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 13MP का प्राइमरी और 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें 5MP का फ्रंट शूटर मौजूद है। M10 में 3400mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 8.1 Oreo के साथ आता है।Samsung Galaxy M20 के फीचर्स के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:Samsung Galaxy M सीरीज के साथ मिल रहा जियो डबल डाटा ऑफर 2019, जानें कैसे उठाएं लाभ
Oppo Find Z को स्नैपड्रगैन 855 प्रोसेसर और 5G के साथ ऑनलाइन किया गया स्पॉटकेबल टीवी के नए नियम आने से बढ़ें शुल्क पर TRAI ने दिया यह जवाब