Move to Jagran APP

6000mAh बैटरी के साथ इंडिया में जल्द लॉन्च होगा सैमसंग का ये नया 5G फोन, दमदार कैमरा से होगा लैस

सैमसंग बहुत जल्द इंडिया में अपना बजट 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M14 5G को लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे ब्लू डार्क ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 09 Mar 2023 03:18 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy M14India Launch फाइल फोटो- जागरण
नई दिल्ली, टेक डेस्क. सैमसंग ने हाल ही में यूरोप में एम सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया। एम सीरीज के स्मार्टफोन बजट एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बनाया गया है। नए स्मार्टफोन को यूक्रेन में Samsung Galaxy M14 5G के नाम से डब किया गया है। फोन Exynos चिपसेट और एक बड़ी बैटरी से लैस है।

सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर एक नया स्मार्टफोन सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। स्मार्टफोन का मॉडल नंबर हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy M14 5G से मेल खाता है। आइये एक नजर डालते हैं इस नए स्मार्टफोन के फीचर और लॉन्च डिटेल पर।

Samsung Galaxy M14 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

इससे पहले मॉडल नंबर SM-146B/DS वाला सैमसंग स्मार्टफोन भारत के BIS में लिस्ट हुआ था। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इसी स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है। जो यह इशारा करता है कि Galaxy M14 5G की इंडिया लॉन्चिंग करीब है। स्मार्टफोन के जल्द ही यूरोप के अन्य हिस्सों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy M14 5G की स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी स्मार्टफोन को 6.6 इंच के पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ लॉन्च कर सकती है। डिस्प्ले में इन्फिनिटी-वी नॉच हाउसिंग फ्रंट कैमरा, 90Hz रिफ्रेश रेट और 2408 × 1080 पिक्सल है। यह 5nm प्रोसेस पर निर्मित Exynos 1330 चिपसेट को स्पोर्ट करता है।

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को 4 जीबी स्टैंडर्ड रैम के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। यह 64GB और 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है। स्मार्टफोन में एक माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट भी देखने को मिल सकता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर चलता है।

Samsung Galaxy M14 5G की कीमत

फोन को यूक्रेन में UAH 8,299 (लगभग 18,300 रुपये) में लॉन्च किया गया था और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई थी। यूक्रेन में UAH 8,999 (लगभग 19,900 रुपये) में 128GB स्टोरेज विकल्प भी है। सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी ब्लू, डार्क ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि भारत में फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।

Samsung Galaxy M14 5G के फीचर्स

स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 2 MP का डेप्थ सेंसर और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 13MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। दोनों कैमरे 1080p @ 30fps रेजोल्यूशन तक के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। स्मार्टफोन की खासियत 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। सैमसंग ने स्मार्टफोन को 15W ऑन-बजट स्मार्टफोन के बजाय 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया है। हालांकि, सैमसंग स्मार्टफोन के साथ आपको चार्जर देखने को नहीं मिलेगा।