6000 mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फोन सिर्फ 10999 रुपये में, अमेजन पर मिल रही तगड़ी डील
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग का 6000 mAh बैटरी वाला एक स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। Samsung Galaxy M15 5G प्राइम एडिशन पर गजब की डील मिल रही है। फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है। इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेजन पर सैमसंग का एक 5G फोन अच्छी छूट के साथ मिल रहा है। आप 11 हजार से भी कम में 6000 mAh जंबो बैटरी पैक और 128 जीबी स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में इस फोन की खरीदारी करने पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है। इसमें कीमत के लिहाज से स्पेसिफिकेशन भी तगड़े ऑफर किए जाते हैं।
कम दाम में खरीदें 5G फोन
Samsung Galaxy M15 5G प्राइम एडिशन अमेजन पर 10,999 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। सेल में इस पर 10,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, लेकिन एक्सचेंज का लाभ लेने के लिए आपको अमेजन की टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना होगा। SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 750 रुपये की छूट मिल सकती है। 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन में दो रैम ऑप्शन और मिलते हैं।
6000 mAh की बड़ी बैटरी
स्मार्टफोन में पावर के लिए 6000 mAh जंबो बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी को 25W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने के बाद नॉर्मल यूज में फोन दिनभर साथ निभा सकता है।
Samsung Galaxy M15 5G: खूबियां
डिस्प्ले- फोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, इसका साइज 6.5 इंच है। डिस्प्ले 800 निट्स ब्राइटनेस और 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है।प्रोसेसर- स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के दाम पर परफॉर्म करता है। ऑक्टा-कोर चिपसेट को Mali-G57 MC2 के साथ जोड़ा गया है।
कैमरा- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 5 अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13MP का कैमरा दिया गया है।ओएस- इसे 4 साल के प्रमुख एंड्रॉइड ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिले हुए हैं।कलर- फोन को Light Blue, Dark Blue, Gray कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।यह भी पढ़ें- Lava Agni 3 5G की हो रही भारत में एंट्री, 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा लावा का नया स्मार्टफोन