Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy M35 5G भारत में लॉन्च के लिए तैयार, अमेजन और X पर हुआ टीज

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने X पर आगामी स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने भी खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G भारत में Amazon Prime Day सेल के दौरान लॉन्च होगा। यह फोन पहले से ही ब्राजील में बिक्री के लिए मौजूद है। इसमें 6000 mAh की बैटरी दी जाती है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 02 Jul 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
स्मार्टफोन निर्माता ने X पर आगामी स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट करना शुरू कर दिया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग भारतीय मार्केट के लिए एक नई स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। इसे लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर टीज कर दिया गया है। सैमसंग भारत में अपने लेटेस्ट गैलेक्सी M-सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए कमर कस ली है। कंपनी ने देश में गैलेक्सी M35 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है।

X और अमेजन पर हुआ टीज

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता ने X पर आगामी स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon ने भी खुलासा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी M35 5G भारत में Amazon Prime Day सेल के दौरान लॉन्च होगा।

अमेजन पर 20-21 जुलाई को सालाना प्राइम डे सेल आयोजित होने वाली है। बता दें यह फोन पहले से ब्राजील में बिक्री के लिए मौजूद है।

Thank you for helping us decide the most popular Monster feature. Stay tuned for more!#MustBeAMonster #MonsterLove #Samsung pic.twitter.com/naE09rZ6L7— Samsung India (@SamsungIndia) July 2, 2024

सैमसंग गैलेक्सी M35 5G के स्पेसिफिकेशन

  • सैमसंग गैलेक्सी M35 5G में 1080x2340 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला 6.6-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है।
  • ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट और 8GB रैम द्वारा संचालित, Galaxy M35 5G में 256GB की इंटरनल स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • गैलेक्सी M-सीरीज़ का यह स्मार्टफोन हाइब्रिड डुअल सिम फंक्शनलिटी को सपोर्ट करता है और सैमसंग के वन UI लेयर के साथ Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
  • इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा है। डिवाइस के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 13MP का सेल्फी कैमरा है।
  • सैमसंग गैलेक्सी M35 5G साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और डॉल्बी एटमॉस द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर से लैस है। एक्स पर आए टीजर से पता चलता है कि फोन में पावर के लिए 6000 mAh की बैटरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Airtel Jio Mobile Recharge: सस्ते में रिचार्ज कराने का JIO और Airtel यूजर्स के पास आखरी मौका, कल से बढ़ जाएंगी कीमतें