Move to Jagran APP

इनफिनिट-O डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy M40 की पहली सेल शुरू, पढ़ें ऑफर्स

यह फोन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप आज इस फोन को सेल में खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी सभी डिटेल्स सेल से पहले फिल करनी होगीं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 18 Jun 2019 12:01 PM (IST)
Hero Image
इनफिनिट-O डिस्प्ले के साथ Samsung Galaxy M40 की पहली सेल शुरू, पढ़ें ऑफर्स
नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने कुछ ही समय पहले भारतीय मार्केट में Galaxy M40 लॉन्च किया था। यह Galaxy M-Series का पहला फोन है जो इंफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की गई है। यहां पर आपको कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे। यह फोन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। अगर आप आज इस फोन को सेल में खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी सभी डिटेल्स सेल से पहले फिल करनी होगीं।

Samsung Galaxy M40 की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है। इसे मिडनाइट ब्लू और सीवॉटर ब्लू ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो अगर ग्राहक ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें NO Cost EMI का ऑफर दिया जाएगा। साथ ही एक्सिस बैंक के कार्ड्स से यूजर्स को 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। 

Samsung Galaxy M40 के फीचर्स: इसमें 6.3 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस पर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। साथ ही साउंड टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। इस फोन से कंपनी ने 3.5mm हैडफोन जैक को भी हटा दिया है। कंपनी ने इस फोन के साथ टाइप-C इयरफोन्स दिए हैं। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M40 Amazon से खरीदने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा इससे आप सीधे Amazon के पेज पर पहुंच जाएंगे। 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 32 मेगापिक्सल का है तो दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड एंगल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का पंच-होल कटआउट फ्रंट कैमरा मैजूद है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर काम करता है। यह फोन डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

World Cup TV धमाका सेल: शाओमी के इन स्मार्ट टीवी सीरीज पर मिल रहा डिस्काउंट, पढ़ें डिटेल्स

Flipkart Mobiles Bonanza Sale: बजट से प्रीमियम तक इन फोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

Nokia 3.2 और Nokia 4.2 की कीमत को किया गया कम, जानें अब कितने में मिलेंगे स्मार्टफोन

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप