Move to Jagran APP

Samsung Galaxy M40 जून 11 को Rs 20,000 प्राइस सेगमेंट में भारत में हो सकता है लॉन्च

Samsung इस साल अपने पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए जल्द ही Galaxy M40 लेकर आ सकता है। Galaxy M40 भारत में 11 जून को लॉन्च किया जा सकता है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Wed, 29 May 2019 09:01 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy M40 जून 11 को Rs 20,000 प्राइस सेगमेंट में भारत में हो सकता है लॉन्च
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung इस साल अपने पोर्टफोलियो को और बढ़ाते हुए जल्द ही Galaxy M40 लेकर आ सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी M40 को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन एक पॉपुलर यूट्यूबर ने अपकमिंग डिवाइस के बारे में पता लगाया है। Galaxy M40 भारत में 11 जून को लॉन्च किया जा सकता है। 

यूट्यूबर टेक्निकल गुरूजी ने एक वीडियो पब्लिश की है, जिसमें Galaxy M40 के डिजाइन को देखा जा सकता है। Galaxy M40 के Galaxy A60 और Galaxy S10 सीरीज की तरह पंच-होल डिस्प्ले के साथ आने का अनुमान है। होल को टॉप लेफ्ट कार्नर पर देखा जा सकता है। इंफिनिटी-O डिस्प्ले बेजल-लेस है और Samsung फोन में AMOLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है।

Galaxy M40 की बैक पर ग्लॉसी ग्लास-डिजाइन देखा जा सकता है। इसमें तरिअप्ल कैमरा सेटअप और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखा गया है। यूट्यूबर के अनुसार, Galaxy M40 में स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

दमदार बैटरी और शानदार कैमरा से लैस Galaxy M20 कम कीमत में एक बेस्ट च्वाइस साबित हो सकता है। इसे Amazon से खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

इस महीने की शुरुआत में, Galaxy M40 के Rs 25000 के प्राइज सेगमेंट में आने की रिपोर्ट्स आई थी। यूट्यूबर के अनुसार, फोन Rs 20000 के आस-पास के प्राइज सेगमेंट में आ सकता है। अगर Galaxy M40 सच में जून 11 को लॉन्च होने वाला है, तो Samsung अब किसी भी दिन फोन के बारे में टीज कर सकता है।

Galaxy M20 की एसेसरीज खरीदने के लिए भी आप Amazon पर जा सकते हैं। इन्हें खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Computex 2019: 12GB रैम के साथ Asus ZenFone 6 Edition 30 लॉन्च, पढ़ें डिटेल्स

Poco F1 से लेकर Samsung Galaxy A30 तक इन पॉपुलर स्मार्टफोन्स को मिला प्राइस कट

₹83,000 के Pixel 3 XL को ₹34,000 से कम कीमत में खरीदने का मौका

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप