Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन को अमेजन पर 2,000 रुपये सस्ता खरीदने का मौका, जानिए ऑफर डिटेल्स

Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान सैमसंग के स्मार्टफोन को डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन को कंपनी ने 19999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान इस फोन को 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।

By Jagran News Edited By: Subhash Gariya Updated: Thu, 03 Oct 2024 06:19 PM (IST)
Hero Image
सैमसंग स्मार्टफोन पर 2 हजार का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था। सैमसंग का यह फोन Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान डिस्काउंटेड कीमत में खरीदा जा सकता है। सैमसंग का यह 5G फोन भारत में 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया था।

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी ने Samsung Galaxy M55 को लॉन्च किया था। हालांकि, दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स में ज्यादा अंतर नहीं था। यहां हम आपको Galaxy M55s पर मिल रहे ऑफर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Samsung Galaxy M55s ऑफर

Samsung Galaxy M55s स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज को 22,999 रुपये में पेश किया गया है।

Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान इस फोन को 2,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस डिस्काउंट के साथ फोन का बेस वेरिएंट 17,999 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इसके साथ ही Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 900 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy M55s की खूबियां

Samsung Galaxy M55s 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग का यह फोन Qualcomm के Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 MP का है, जिसके साथ 8 MP और 2 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।

इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Google for India: गूगल पे पर मिलेगा गोल्ड लोन, Gemini Live से हिंदी में भी कर सकेंगे सवाल-जवाब