Move to Jagran APP

10 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Galaxy Note 10, 64MP कैमरा समेत ये होंगी खासियतें

एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 10 को लॉन्च होने में अभी दो महीने बाकी हैं। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही फोन की कई जानकारियां लीक हुई हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 11 Jun 2019 08:22 AM (IST)
Hero Image
10 अगस्त को लॉन्च हो सकता है Galaxy Note 10, 64MP कैमरा समेत ये होंगी खासियतें
नई दिल्ली, टेक डेस्क। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung 10 अगस्त को अपना अगला Galaxy Note 10 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस बात की जानकारी कोरियाई मीडिया की एक रिपोर्ट से सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक फोन को लॉन्च होने में अभी दो महीने बाकी हैं। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही फोन की कई जानकारियां लीक हुई हैं। हाल ही में फोन की एक रेंडर तस्वीर सामने आई थी। इसके अलावा Samsung Galaxy Fold को जुलाई में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है।

ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy Note 10 के लिए 10 अगस्त को एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा। आपको बता दें कि Galaxy Note 9 को पिछले वर्ष 9 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इसी से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि Samsung कंपनी अपने ट्रेंड को बरकरार रखेगी। हालांकि, जब तक कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती है तब तक यह केवल अनुमान ही है।

Samsung Galaxy S10 सीरीज आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह सीरीज यूजर्स को काफी पसंद भी आ रही है। अगर आपके फोन का बजट ज्यादा है तो इस Galaxy S10 सीरीज को खरीदने के लिए क्लिक करें यहां 

Galaxy Note 10 के संभावित फीचर्स: रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन को दो वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है। इसका पहला प्रो वेरिएंट होगा जो सेंसेटिव एज और बिना फिजिकल बटन से लैस होगा। वहीं, दूसरा बिना डेडिकेटेड Bixby बटन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 1100 से 1200 डॉलर (76,000 रुपये से 83,000 रुपये) के बीच होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं, साउथ कोरियन पब्लिकेशन दे बेल के मुताबिक, Samsung दो अलग स्क्रीन साइज के Galaxy Note 10 पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य Galaxy Note 10 में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जो Galaxy S10 5G जैसा ही होगा। साथ ही इसमें A+ ग्रेड पैनल भी दिया जा सकता है जो Galaxy S10+ में दिया गया था। वहीं, Galaxy Note 10 का छोटा वर्जन 6.4 इंच के साथ आएगा जो Galaxy S10+ जैसा है। स्क्रीन्स के अलावा Galaxy Note 10 में क्वाड कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है।

अगर आप Samsung स्मार्टफोन की एसेसरीज खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर कई विकल्प उपलब्ध हैं। Samsung की एसेसरीज खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

Galaxy Note 10 में दिया जा सकता है 64 मेगापिक्सल कैमरा: Samsung ने 64 मेगापिक्सल ISOCELL Bright GW1 इमेज सेंसर पेश किया है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वर्ष की छमाही के बाद इस सेंसर का मास प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। ऐसे में माना रहा है कि कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy Note 10 में यह सेंसर दिया जा सकता है। यह नया सेंसर किसी भी दूसरे सेंसर के मुकाबले मोबाइल डिवाइसेज में हाई-रेजोल्यूशन इमेज ऑफर करेगा। Samsung ने इस सेंसर को मोबाइल कैमरा के लिए इंडस्ट्री का Highest Resolution सेंसर बताया है।

इस फोन से संबंधित खबरों के लिए आप नीचे दिए गए लिंक्स पर जा सकते हैं।

https://www.jagran.com/technology/latest-launch-samsung-announced-latest-64-megapixel-camera-may-use-in-galaxy-note10-19206909.html

https://www.jagran.com/technology/tech-news-samsung-galaxy-note-10-to-launch-in-2-sizes-says-report-19101688.html

https://www.jagran.com/technology/tech-news-samsung-galaxy-note-10-surprise-upgrade-25w-fast-charging-know-about-this-news-19197851.html

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप