Move to Jagran APP

5 साल की मेहनत से बना सैमसंग गैलेक्सी आईरिस स्कैनर फीचर, 59900 रुपये की कीमत में हुआ लांच

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को आखिरकार मार्केट में उतार ही दिया है। जी हां, सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 को लांच कर दिया है

By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 11 Aug 2016 04:54 PM (IST)

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को हाल ही में लांच किया था। जिसके बाद आज कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। ये फोन ब्लू कोरल, गोल्ड प्लेटिनम, सिल्वर टाइटेनियम और ब्लैक ऑनिक्स कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि इस हैंडसेट की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है।

चलिए जानते हैं कि आखिर इस फोन में क्या है खास?

1- इस फोन में 5.7 इंच का क्वाड-एचडी डुअल एज सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 518 पीपीआई है। यही नहीं, इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी दी गई है।

2- ये फोन में 64-बिट 14एनएम ऑक्टा-कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड + 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाड) प्रोसेसर और 4 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है।

3- इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

4- बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल पिक्सल 12 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है।

5- वहीं, 5 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

6- सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की सबसे बड़ी खासियत है इसका आईरिस स्कैनर। इस फीचर से लैस सैमसंग का ये पहला स्मार्टफोन है।

7- इस फोन को आईपी68 का सर्टिफिकेशन मिला है जिसका मतलब ये है कि ये फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट हैं।

8- बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.2, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

9- इसके अलावा इस फोन में कई अलग-अलग तरह के सेंसर दिए गए हैं जैसे फिंगरप्रिंट, बैरोमीटर, जायरो, जियोमैगनेटिक, हॉल, एचआर, आइरिस, प्रॉक्सिमिटी और आरजीबी लाइट।

10- इतना ही नहीं, कंपनी ने दावा किया है कि यूजर्स आइरिस रिकॉग्निशन तकनीक की मदद से सैमसंग पे के जरिए पेमेंट भी कर पाएंगे।

11- इसके साथ ही इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

यह भी पढ़े:

हुआवे ने लांच किया हॉनर नोट 8, 4500 एमएएच की बैटरी और 4 जीबी रैम से है लैस

3500 एमएएच की बैटरी के साथ लेनोवो वाइब के5 नोट लांच, फ्री मिलेगा 999 रुपये का वीआर हेडसेट

पैनासोनिक ने लांच किया एलुगा आर्क 2, ऐसा स्मार्टफोन जिस पर नहीं लगेंगे स्क्रैच