सस्ता हुआ सैमसंग का सबसे महंगा स्मार्टफोन, इन कंपनियों ने भी घटाए दाम
सैमसंग समेत इन हैंडसेट्स को मिला प्राइज कट
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। स्मार्टफोन कंपनियों के बीच एक-दूसरे को पछाड़ने और नंबर वन बनने की होड़ से ग्राहकों को फायदा हो रहा है। साल खत्म होने पर फेस्टिव सीजन के दौरान कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इनमें सैमसंग भी एक है। इसके अलावा सोनी, शाओमी आदि कंपनियों ने अभी अपने कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनकी कीमत में हुई है बड़ी कटौती:
गैलेक्सी नोट 8 : गैलक्सी नोट 8 की कीमत में कंपनी ने 8000 रुपये की कटौती की है। कंपनी ने यह फोन इसी साल सितम्बर में 67900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। कटौती के बाद फोन की कीमत 64900 रुपये रह गई है। एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर फोन पर 4000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।
सोनी एक्सपीरिया XZs: सोनी के प्रीमियम स्मार्टफोन एक्सपीरिया XZs में 13951 रुपये की बड़ी कटौती हुई है। MWC 2017 में पेश किया गया यह फोन 49990 रुपये की कीमत में उतारा गया था। लेकिन अब इस फोन की कीमत 36399 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट ब्लैक, वार्म सिल्वर और आइस ब्लू में उपलब्ध है।
LG V20: LG के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत में करीब 25,230 रुपये की कटौती हो चुकी है। यह फोन करीब 30,000 रुपये में उपलब्ध है।
Vivo V5 Plus: वीवो ने साल की शुरुआत में V5 प्लस स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,990 रुपये की कटौती की है जिसके बाद इसे 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S8+: सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8+ को हाल ही में 74,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत में 9,090 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद इसे 65,810 रुपये में खरीद जा सकता है।
शाओमी मी A1: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 2000 रुपये की कटौती के साथ उपलब्ध हुए शाओमी के मी A1 स्मार्टफोन में अब हमेशा के लिए 1000 रुपये की कटौती कर दी गई है। पहले यह फोन 14999 रुपये की कीमत में उपलब्ध था। अब इसकी कीमत कम होकर 13999 रुपये रह गई है।
Samsung Galaxy A7: सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 7,590 रुपये की कटौती हुई है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 34,490 रुपये थी। कटौती के बाद इसे करीब 22,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
कम कीमत में खरीदना चाहते हैं पावरबैंक तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन
किसी भी इमेज को मिनटों में कर सकते हैं रिसाइज, यह है तरीका
कम बजट में आने वाले बेस्ट 32 इंच टीवी, खास फीचर्स से हैं लैस