Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung ने पेश की होम डिलीवरी फाइनेंसिंग सर्विस, घर बैठे आसान किस्तों पर खरीदें Galaxy स्मार्टफोन

Samsung Finance Plus सर्विस के तहत यूजर्स Galaxy स्मार्टफोन को किस्तों पर खरीदने के साथ ही होम डिलीवरी को लाभ उठा सकते हैं (फोटो साभार Samsung)

By Renu YadavEdited By: Updated: Tue, 12 May 2020 02:25 PM (IST)
Hero Image
Samsung ने पेश की होम डिलीवरी फाइनेंसिंग सर्विस, घर बैठे आसान किस्तों पर खरीदें Galaxy स्मार्टफोन

नई दिल्ली, टेक डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने लॉकडाउन में Samsung Finance Plus सर्विस की होम डिलीवरी शुरू की है। कंपनी का दावा है कि सैमसंग फाइनेंस प्लस से यूजर्स घर बैठे अपने पसंदीदा Galaxy स्मार्टफोन को आसान किस्तों पर खरीद सकेंगे। यह सैमसंग का खास यूनिवर्सल एसेसेबल डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है, जो भारतीय कस्टमर को उचित दरों पर Galaxy स्मार्टफोन खरीदने का आसान लोन मुहैया कराता है।

कैसे उठा सकेंगे फाइनेंस सर्विस का फायदा

लोन पर Galaxy स्मार्टफोन खरीदने के लिए ग्राहक को नजदीकी डीलर से संपर्क करना होगा। इसके बाद डीलर सैमसंग प्रमोटर को ग्राहक के घर पर भेजेगा। सैमसंग प्रमोटर ग्राहक को अपने घर बैठे लोन लेने की केवाईसी वैरिफिकेशन कराएगा। इसके बाद क्रेडिट स्कोरिंग के लिए व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद ग्राहक Galaxy स्मार्टफोंस पर ऑफर का फायदा उठा सकेगा। यह पूरा प्रोसेस डिजिटली और पेपरलेस होगा। फाइनेंस सर्विस में हर किसी के लिए कस्टमाईज़्ड ऑफ होंगे। फाईनेंस के लिए आवेदन करने वाले सभी ग्राहकों को अपनी पसंद के Galaxy स्मार्टफोन पर ऑफर मिलेगा।

300 कस्बों के 12 हजार डीलर्स के पास उपलब्ध है सर्विस

Samsung Finance Plus सर्विस मौजूदा वक्त में 300 कस्बों के 12 हजार डीलर्स के पास उपलब्ध है। इस फाइनेंस सर्विस का फायदा उठाने के लिए पहले कस्टमर को अपने नजदीकी डीलरशिप स्टोर पर विजिट करना होता था। लेकिन अब सैमसंग ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए इस सर्विस को घर बैठे ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि वो पूरी तरह से सरकार के सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन कर रही है और अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है कि कस्टमर को फाइनेंस सर्विस का फायदा लेने के लिए स्टोर विजिट न करना पड़े। सैमसंग ने बताया कि फाइनेंस प्लस सर्विस मेक इन इंडिया पहल है, जो कस्टमर को डिजिटल इंडिया मुहिम से जोड़ती है। कंपनी के मोबाइल बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा कि फाइनेंस प्लस सर्विस की होम डिलीवरी से भारत के लाखों कस्टमर को फायदा होगा।

सैमसंग ने DMI फाइनेंस के साथ की साझेदारी

सैमसंग इंडिया ने कस्टमर को लोन पर स्मार्टफोन खरीदने के लिए DMI फाइनेंस के साझेदारी की है। सैमसंग की मानें, तो DMI फाइनेंस डिजिटल तरीके से कस्टमर को लोन मुहैया कराने वाली अग्रणी कंपनी है। डीएमआई के को-फाउंडर, शिवाशीष चटर्जी ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण समय से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुगम क्रेडिट प्रदान करने का डीएमआई का संकल्प मजबूत हुआ है। लॉकडाउन एवं वर्क फ्रॉम होम के चलते जरूरी हो गया है कि लोगों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए फाईनेंसिंग उनके घर पर मिल सके।

(Written By:  Saurabh Verma)