Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S10 का प्री-ऑर्डर भारत में 22 फरवरी से होगा शुरू, मिल सकते हैं ये ऑफर्स

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भारत में Galaxy S10 के प्री-ऑर्डर पेज लाइव कर दिया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Fri, 22 Feb 2019 08:38 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S10 का प्री-ऑर्डर भारत में 22 फरवरी से होगा शुरू, मिल सकते हैं ये ऑफर्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy S10 सीरीज को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही यह भी घोषणा की गई है कि Galaxy S10 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से चुनिंदा मार्केट्स में शुरू हो जाएंगे। हालांकि, ये कौन-से मार्केट होंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसी बीच ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने भारत में Galaxy S10 के प्री-ऑर्डर पेज लाइव कर दिया है। यहां बताया गया है कि भारत में इस फोन के लिए प्री-ऑर्डर 22 फरवरी से शुरू होंगे।

Samsung Galaxy S10 भारत में शुरू होगा प्री-ऑर्डर:

Samsung Galaxy S10 के लिए प्री-ऑर्डर 22 जनवरी सुबह 10 बजे से शुरू होगा। प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद यूजर्स को Notify Me बटन पर क्लिक करना होगा। हालांकि, यहां ज्यादा जानकारी तो नहीं मिल पाई है, लेकिन प्री-ऑर्डर शुरू होने के बाद ज्यादा डिटेल मिलने की संभावना है। Galaxy S10 की भारतीय कीमत की जानकारी फिलहाल कंपनी ने नहीं दी है। कंपनी किसी भी फोन के लिए प्री-ऑर्डर करते समय कुछ राशि लेती है। खबरों की मानें तो प्री-ऑर्डर के साथ ऑफर्स दिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि Galaxy Buds earbuds को हैंडसेट के साथ डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा Jio या Airtel से कॉम्प्लीमेंट्री डाटा मिलने की भी उम्मीद है।

Samsung Galaxy S10 के फीचर्स:

यह फोन कुछ मार्केट्स में ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 6.1 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। साथ ही550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी दी गई है। यह फोन कंपनी के वन यूआई पर आधारित एंड्रॉइड 9.0 पाई पर काम करता है। Galaxy S10 7एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम से लैस है। हालांकि, भारत जैसे कुछ चुनिंदा देशों में इसे 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। रैम दोनों वेरिएंट में ही 8 जीबी की होगी। स्टोरेज की बात करें फोन को 128 जीबी और 512 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

और वीडियोज देखने के लिए Subscribe करें हमारा YouTube चैनल HiTech

कैमरा और बैटरी:

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। इसका कैमरा ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का 77 डिग्री लेंस वाइड-एंगल कैमरा है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का 45 डिग्री टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा तीसरा सेंसर 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस कैमरा है। फ्रंट कैमरा की बात करें इसमें f/1.9 अपर्चर के साथ 10 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A सीरीज 28 फरवरी को भारत में होगी लॉन्च, पढ़ें सभी डिटेल्स

BSNL ने रु 349 का प्रीपेड प्लान किया Revise, 3.2GB डाटा प्रतिदिन समेत 64 दिन की वैधता

Samsung Galaxy S10 5G स्मार्टफोन हुआ पेश, क्वाड रियर कैमरा और डायनेमिक