1TB स्टोरेज और 12GB रैम से लैस Samsung Galaxy S10+ 15 मार्च को होगा उपलब्ध!
Samsung Philippines द्वारा यह बताया गया है कि Samsung Galaxy सीरीज को कब उपलब्ध कराया जाएगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 11 Feb 2019 12:57 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung कुछ ही दिनों में दो नए स्मार्टफोन्स, एक स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को Samsung Unpacked इवेंट में लॉन्च कर सकती है। अभी तक Galaxy S10 के फीचर्स, हार्डवेयर डिजाइन और कीमत को लेकर कई बातें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि Samsung 20 फरवरी को अपनी Galaxy S10 सीरीज सैन फ्रांसिसको में लॉन्च करेगी। भारतीय समयानुसार इसे रात 12:30 बजे यानी 21 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके बाद अब Samsung Philippines द्वारा यह बताया गया है कि Samsung Galaxy सीरीज को कब उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy सीरीज कब होगी उपलब्ध:Samsung Philippines ने प्री-ऑर्डर पेज पेश किया है जिसमें केवल Galaxy S10+ के लिमिटेड एडिशन की उपलब्धता की जानकारी दी गई है। इस पेज के मुताबिक, यह फोन 15 मार्च 2019 से उपलब्ध कराया जाएगा। इस पेज पर Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ शामिल नहीं हैं। Galaxy S10+ का लिमिटेड एडिशन 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो मोबाइल डिवाइसेज के लिए 1 टीबी की UFS चिप्स बना रही है। ऐसे में यह उम्मीद लगाई रही है कि लिमिटेड एडिशन मॉडल में 1 टीबी स्टोरेज दी जा सकती है। 12 जीबी रैम के साथ Lenovo Z5 Pro GT स्मार्टफोन भी उपलब्ध है लेकिन इसे केवल चीन में उपलब्ध कराया गया है।
अगर रेंडर इमेजेज को ध्यान से देखा जाए तो यह डिवाइस की आउटलाइन लगती हैं। ऑप्शन D Galaxy S10e माना जा रहा है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वहीं, ऑप्शन C को Galaxy S10 कहा जा रहा है। इसका पावर बटन काफई ऊफर दिया गया है। वहीं, ऑप्शन B और A दोनों Galaxy S10+ के मॉडल्स हैं। ये चारों डिवाइसेज या तो स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ आएंगे या फिर एक्सीनोस 9820 प्रोसेसर के साथ पेश किए जाएंगे। इनमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट और एंड्रॉइड 9 पाई सपोर्ट दिया जाएगा।
Samsung Galaxy सीरीज की संभावित कीमत:
Galaxy S10e की कीमत 750 डॉलर यानी करीब 53,456 रुपये होगी। Galaxy S10 की कीमत 900 डॉलर यानी करीब 64,147 रुपये और Galaxy S10+ की कीमत 1000 डॉलर यानी 71,275 करीब है। वहीं, Galaxy S10+ का लिमिटेड एडिशन 1,500 रुपये यानी करीब 1,06,912 रुपये हो सकती है।यह भी पढ़ें:
Oppo K1 vs Nokia 7.1 vs Vivo V9 Pro: कीमत, फीचर और स्पेसिफिकेशनJio 4G की तरह क्या JioGigaFiber भी मचाएगी धमाल?
Android Q का परमिशन फीचर Android Pie से होगा बिलकुल अलग, जानें कैसे करेगा काम