Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S10 सीरीज पर मिल रहा है बंपर ऑफर, Rs 2,170 में घर ले जाएं फोन

Samsung Galaxy S10 सीरीज के लिए कंपनी ने लॉन्च के समय ही एक्सचेंज ऑफर, EMI और डाटा ऑफर की घोषणा की थी। अब इन तीनों स्मार्टफोन की खरीद पर ज्यादा बेनिफिट्स दिया जा रहा है।

By Harshit HarshEdited By: Updated: Sun, 14 Apr 2019 10:06 AM (IST)
Hero Image
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Samsung Galaxy S10 सीरीज के तीनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10, S10e और S10+ को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इन तीनों प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने लॉन्च के समय ही एक्सचेंज ऑफर, EMI और डाटा ऑफर की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने ऑफर में बदलाव किया है और यूजर्स को इन तीनों स्मार्टफोन की खरीद पर ज्यादा बेनिफिट्स दिया जा रहा है। इन तीनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आप Rs 2,170 में घर ले जा सकते हैं। आइए, जानते हैं इन तीनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन के ऑफर्स के बारे में
 
 
रिवाइज्ड एक्सचेंज बोनस
 
Samsung Galaxy S10e पर पहले यूजर्स को 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा था। कंपनी ने अब इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट पर 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया है। इस स्मार्टफोन की खरीद पर 2,000 रुपये ज्यादा ऑफर दिया जा रहा है। Galaxy S10 के 128 जीबी वेरिएंट पर अब 6,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पहले इस वेरिएंट पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा था। वहीं, इस सीरीज के सबसे मंहगे स्मार्टफोन Galaxy S10+ के 128 जीबी वेरिएंट पर अब 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। पहले इस डिवाइस पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा था। इसके अलावा Galaxy S10 और Galaxy S10+ के 512 जीबी और 1 टीबी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
 
 
Samsung Galaxy S10 सीरीज को इस साल फ्लैगशिप डिवाइस की कैटेगरी में सबसे पहले लॉन्च किया गया है। इस सीरीज को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
 
बैंक ऑफर्स
 
इन एक्सचेंज ऑफर के अलावा यूजर्स को बजाज फिनांस और HDFC बैंक यूजर्स को EMI और कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। बजाज फिनांस के जरिए Samsung Galaxy S10 सीरीज की खरीद पर यूजर्स को 9 महीने की ईएमआई जीरो डाउन पेमेंट पर ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा स्पेशल कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। Galaxy S10e की खरीद पर 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Galaxy S10 और Galaxy S10+ की खरीद पर 6,000 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है।
 

Rs 2,170 में घर ले जाने का मौका
 
HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूजर्स को Galaxy S10e की खरीद पर 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Galaxy S10 और Galaxy S10+ की खरीद पर 6,000 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन तीनों ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 2,170 रुपये का डाउनपेमेंट करके घर ले जा सकते हैं। यूजर्स को 24 महीने का EMI ऑफर किया जा रहा है।