Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्च डेट कन्फर्म, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ इस दिन करेगा एंट्री

Samsung Galaxy S23 FE Launch Date Confirm सैमसंग ने एक्स पर अपनी कवर इमेज को अपडेट किया है जो गैलेक्सी एस23 एफई डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि करता है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। Tab S9 FE सीरीज भारत में Galaxy S23 FE लॉन्च के ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 02 Oct 2023 02:30 PM (IST)
Hero Image
आइए डिटेल से जानते हैं SAMSUNG के लिए ये हफ्ता कितना खास होने वाला है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung ने भारत में आगामी Galaxy S23 series स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भारत में नए फोन की लॉन्च तारीख की घोषणा की है।

सबसे पहले, गैलेक्सी S23 लाइनअप में पॉपुलर स्मार्टफोन, गैलेक्सी S23 FE की घोषणा की जाएगी और फिर, गैलेक्सी बड्स FE के साथ गैलेक्सी टैब S9 FE सीरीज लॉन्च की जाएगी। आइए डिटेल से जानते हैं SAMSUNG के लिए ये हफ्ता कितना खास होने वाला है।

3 प्रोडक्ट लॉन्च करेगा SAMSUNG

सैमसंग ने एक्स पर अपनी कवर इमेज को अपडेट किया है, जो गैलेक्सी एस23 एफई डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि करता है। सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के भारत में 4 अक्टूबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। हैरानी की बात यह है कि सैमसंग की ऑफिशियल साइट अमेजन माइक्रोसाइट पर अभी तक लॉन्च की डेट का खुलासा नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Made by Google 2023 Event: Pixel 8 सीरीज से लेकर Pixel Watch 2 तक, लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

Tab S9 FE सीरीज भारत में Galaxy S23 FE लॉन्च के ठीक एक दिन बाद 5 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। अंत में, गैलेक्सी बड्स FE TWS भी 5 अक्टूबर को लॉन्च होने के लिए तैयार है।

Samsung Galaxy S23 FE की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिस्प्ले: 6.4-इंच AMOLED , फुल HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, पंच-होल क्यूआउट
  • प्रोसेसर: क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 1/एक्सिनोस 2200 चिपसेट
  • रैम और स्टोरेज: 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज
  • सॉफ्टवेयर: एंड्रॉइड 13 वन यूआई 5.1 के साथ
  • रियर-फेसिंग कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, OIS, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 12MP टेलीफोटो लेंस।
  • फ्रंट-फेसिंग कैमरा: 10MP सेंसर।
  • दूसरे फीचर्स: 5G, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर।
  • बैटरी: 4500mAh, 25W चार्जिंग।
  • कीमत: इस फोन की कीमत 599 डॉलर (लगभग 49,800 रुपये) होगी।

Samsung Galaxy Tab S9 FE Series के स्पेसिफिकेशन

Tab S9 FE सीरीज के तहत दो नए टैबलेट लॉन्च होने की उम्मीद है। गैलेक्सी टैब S9 FE और टैब S9 FE+। विशिष्टताओं के संदर्भ में, लीक से पता चलता है कि टैब S9 FE में 10.9 इंच का एलसीडी होगा और गैलेक्सी टैब S9 FE+ में 12.4 इंच का डिस्प्ले होगा और दोनों टैबलेट Exynos 1380 SoC चिपसेट से लैस होगा।

ये भी पढ़ें: Oppo Find N3 Flip: इंडियन मार्केट में जल्द एंट्री करेगा ओप्पो का नया धांसू फ्लिप फोन, कंपनी ने किया टीज

गैलेक्सी टैब S9 FE में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज होगी, जबकि Tab S9 FE+ में 8GB/12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी।