Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung ने लॉन्च किया अपना प्रीमियम फोन, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स, यहां जानें कीमत

बीते कुछ दिनों से चर्चा में रहने वाला सैमसंग का Samsung Galaxy S23 FE आज लॉन्च हो गया है। इस फोन के साथ ही कंपनी ने अपने गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी टैब S9 FE को भी ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में कस्टमर्स को Exynos 2200 प्रोसेसर 4500mAh की बैटरी 50MP कैमरा और 8GB रैम जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Wed, 04 Oct 2023 10:48 AM (IST)
Hero Image
Samsung galaxy S23 FE हुआ लॉन्च , जानें क्या है खास

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में टॉप स्मार्टफोन ब्रांड में गिने जाने वाले सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 FE को आज यानी 3 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने लेटेस्ट गैलेक्सी बड्स और गैलेक्सी टैब S9 FE को भी पेश किया है।

ये फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। जानकारी मिली है कि इस महीने के अंत में इसकी सेल शुरू हो सकती है। बता दें कि यह गैलेक्सी S21 FE की जगह लेने वाला है, इसे जनवरी 2021 में Exynos 2100 प्रोसेसर, 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,500mAh की बैटरी के साथ ल़ान्च किया गया था।

2022 में कंपनी ने S22 सीरीज के साथ फैन एडिशन को पेश नहीं किया था। आइये इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy S23 FE की कीमत

  • कीमत की बात करें तो इस डिवाइस के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये तय की गई है।
  • बता दें कि फोन को सैमसंग मलेशिया साइट पर इस स्टोरेज विकल्प के साथ लिस्ट किया गया है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे क्रीम, ग्रेफाइट, मिंट और पर्पल रंग कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा ये हैंडसेट विशेष रूप से सैमसंग की आधिकारिक साइट पर इंडिगो और टेंजेरीन कलरवेज में भी उपलब्ध होगा।
  • बता दें कि गैलेक्सी S23 FE की यूएस लिस्टिंग के अनुसार, फोन की बिक्री 26 अक्टूबर से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 सीरीज से लेकर Motorola Razr 40 तक, इन फोन पर पर मिल रहा 50% तक डिस्काउंट, चेक करें डील

Samsung Galaxy S23 FE के स्पेसिफिकेशंस

  • सैमसंग के इस फोन में आपको 6.4-इंच डायनामिक फुल-एचडी+ AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट मिलता है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इसे ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या इन-हाउस Exynos 2200 चिप हो सकता है। यह क्षेत्र और उपलब्धता के आधार कर तय किया जाएगा।

Samsung Galaxy S23 FE का कैमरा और बैटरी

  • गैलेक्सी S23 FE में आपको ट्रिपल रियर फ्लोटिंग कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP सेंसर, 12MPअल्ट्रावाइड लेंस सेंसर और 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर मिलता है।
  • वहीं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जिसकी मदद से आप सेल्फी ले सकते हैं और वीडियो कॉल कर सकते हैं।
  • गैलेक्सी S23 FE में 4,500mAh की बैटरी है, जो USB टाइप-सी पोर्ट और 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी मदद से डिवाइस को 30 मिनट में शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S23 FE की लॉन्च डेट कन्फर्म, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले के साथ इस दिन करेगा एंट्री