Samsung Galaxy S23 सीरीज आज होने जा रही है लॉन्च, जानिए कौन से फीचर्स मिल सकते हैं फोन में
Samsung Galaxy S23 हर गैजट लवर इस समय Samsung Galaxy S23 सीरीज के नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहा है। कंपनी आज रात साढ़े 11 बजे अपना नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। (PC- Jagran English)
By Kritarth SardanaEdited By: Kritarth SardanaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 07:48 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज 1 फरवरी के दिन का इंतज़ार वित्त बजट के लिए तो सभी को था। लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया के दीवाने तो बस Samsung Galaxy S23 सीरीज के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं।
Epic nights are coming. Bring your epic moments into the spotlight. Join us at Galaxy Unpacked on February 1, 2023 at 11:30 PM. Learn more: https://t.co/sxDMq2dyee. #SamsungUnpacked pic.twitter.com/XOBmRJR7u0
— Samsung India (@SamsungIndia) January 18, 2023
आज दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung आज गैलेक्सी अनपैक्ड इवैंट का आयोजन करने जा रहा है। कंपनी इस इवैंट में अपनी फ़्लैगशिप Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च करेगा। कोरोना काल के पिछले 3 साल में सैमसंग पहली बार किसी स्मार्टफोन को वास्तविक इवैंट में पेश करने जा रहा है।
कंपनी का मूल इवैंट सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होगा। हालांकि भारत में भी सैमसंग बंगलुरु में इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यह कार्यक्रम भारतीय समय के अनुसार रात 11.30 बजे से शुरू होगा।सैमसंग इस सीरीज से 3 नए फ़्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकती है। लेकिन इस फोन के लॉन्च से पहले ही 2 फीचर्स की पुष्टि भी हो गई है। हालांकि कंपनी ने अभी फोन के किसी भी फीचर की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उन फीचर्स को सैमसंग को प्रदान करने वाली कंपनियों ने खुले मंच से इसकी घोषणा कर दी है।
Samsung Galaxy S23 सीरीज में मिलेंगे ये फीचर्स
फोन की स्क्रीन के लिए गोरिल्ला ग्लास बनाने वाली कंपनी Corning पहले ही घोषणा कर चुकी है कि Samsung Galaxy S23 सीरीज के सभी स्मार्टफोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से लेस होगी। Corning ने पिछले साल नवंबर में ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 को पेश किया था।कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 में बेहतर ड्रॉप रेसिस्टेंस के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंस का फीचर भी मिलता है। कंपनी के अनुसार इस फीचर से लेस स्मार्टफोन अगर कंक्रीट पर भी गिर जाये तो ज्यादा से ज्यादा उसकी स्क्रीन पर स्क्रैच ही आ सकते हैं, लेकिन फोन को कुछ नहीं होगा।