Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy S23 Series: शुरू हो चुकी है फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सेल, जल्दी करें; कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक

Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S23 की सेल शुरू कर दी है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल है। आज हम आपके साथ इसके सेल से जुड़े सभी डिटेल्स को शेयर करेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 18 Feb 2023 02:59 PM (IST)
Hero Image
Sale of Samsung Galaxy S23 series started, know the details here

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन सेल पर जा रहे हैं, जो आपको सैमसंग की बेवसाइट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं। गैलेक्सी S23 सीरीज में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है।

Samsung Galaxy S23 की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं गैलेक्सी S23+ के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 94,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये हैं।

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये , जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB + 1TB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये है।

यह भी पढ़ें - Apple का 60000 वाला iPhone मात्र 2000 में हो सकता है आपका, बस फॉलो करें ये टिप्स

Samsung Galaxy S23 के तीनों मॉडल फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर रंगों में उपलब्ध होंगे। वहीं गैलेक्सी S23 अल्ट्रा विशेष रूप से ग्रेफाइट, लाइम, स्काई ब्लू और रेड कलर विकल्पों में सैमसंग वेबसाइट पर उपलब्ध है, जबकि गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23+ में दो ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रंग- ग्रेफाइट और लाइम में पेश किया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 के स्पेसिफिकेशंस

सैमसंग गैलेक्सी S23 में 6.1 इंच का फुल-एचडी + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है और जिसे 48Hz तक कम किया जा सकता है। गेम मोड में इसे 240Hz के टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म और 8 जीबी रैम है।

गैलेक्सी S23 में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी वाइड-एंगल सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है।

सैमसंग गैलेक्सी S23+ के स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में भी 48Hz से 120Hz तक रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240Hz की टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6 इंच का फुल-एचडी + डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म को जोड़ा गया है। गैलेक्सी S23+ में गैलेक्सी S23 के समान ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फ़िगरेशन है, जिसमें 12MP का सेल्फी सेंसर शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के फीचर्स

हाई-एंड गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 6.8-इंच एज क्यूएचडी + डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसमें 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट और गेम मोड में 240Hz का टच सैंपलिंग रेट है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है।

गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में एक डीलक्स क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का प्राइमरी वाइड कैमरा है।इसके अलावा रियर कैमरा यूनिट में 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10MP का टेलीफोटो लेंस और 10x ऑप्टिकल जूम वाला दूसरा 10MP का टेलीफोटो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें - अब Twitter अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए भी देने होंगे पैसे, अगले महीने से लागू होगा नियम