Samsung Galaxy S23 Series: शुरू हो चुकी है फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सेल, जल्दी करें; कहीं खत्म न हो जाए स्टॉक
Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S23 की सेल शुरू कर दी है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन शामिल है। आज हम आपके साथ इसके सेल से जुड़े सभी डिटेल्स को शेयर करेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)
By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Sat, 18 Feb 2023 02:59 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप सीरीज Samsung Galaxy S23 को लॉन्च किया था। इस सीरीज में सैमसंग गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा शामिल है। अब इस सीरीज के स्मार्टफोन सेल पर जा रहे हैं, जो आपको सैमसंग की बेवसाइट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं। गैलेक्सी S23 सीरीज में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है।
Samsung Galaxy S23 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S23 के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं गैलेक्सी S23+ के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 94,999 रुपये और 8GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,04,999 रुपये हैं।गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये , जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 1,34,999 रुपये है। वहीं इसके 12GB + 1TB मॉडल की कीमत 1,54,999 रुपये है।
यह भी पढ़ें - Apple का 60000 वाला iPhone मात्र 2000 में हो सकता है आपका, बस फॉलो करें ये टिप्स
Samsung Galaxy S23 के तीनों मॉडल फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर रंगों में उपलब्ध होंगे। वहीं गैलेक्सी S23 अल्ट्रा विशेष रूप से ग्रेफाइट, लाइम, स्काई ब्लू और रेड कलर विकल्पों में सैमसंग वेबसाइट पर उपलब्ध है, जबकि गैलेक्सी एस23 और गैलेक्सी एस23+ में दो ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रंग- ग्रेफाइट और लाइम में पेश किया गया है।