Move to Jagran APP

2023 में लॉन्च हो सकती है Samsung की ये सीरीज, यहां जानें संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Samsung अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Samsung galaxy S23 को 2023 में लॉन्च कर सकती हैं। इस सीरीज में 3 स्मार्टफोन शामिल है। बताया जा रहा है कि ये सीरीज Samsung galaxy S22 सीरीज की सक्सेसर है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 03 Nov 2022 05:46 PM (IST)
Hero Image
Samsung S23 Series to launch in 2023, know the details
नई दिल्ली, टेक डेस्क। खबर आ रही है कि सैमसंग अपनी नई सीरीज को 2023 में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में गैलेक्सी S23, गैलेक्सी S23+ और गैलेक्सी S23 अल्ट्रा मॉडल शामिल हैं। ये सभी फोन्स पिछले कुछ समय से लीक से घिरे हुए हैं।

हालांकि सैमसंग गैलेक्सी S23+ को अब कथित तौर पर मॉडल नंबर SM-S916U के साथ गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। माना जा रहा है कि यह लिस्टिंग सैमसंग गैलेक्सी S23+ के यूएस वेरिएंट की है, जिससे डिवाइस के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है। लिस्टिंग के अनुसार, इसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर होगा, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 पर चलने के लिए भी सूचीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर और इन-चैट पोल के साथ शुरू की नई सुविधाएं, ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 लोग

रिपोर्ट में मिली जानकारी

Mysmartprice की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग का एक हैंडसेट गीकबेंच वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-S916U के साथ देखा गया है। लिस्टिंग को सैमसंग गैलेक्सी S23+ के यूएस वेरिएंट का माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,485 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्टिंग में 4,844 पॉइंट हासिल किए हैं। लिस्टिंग के मुताबिक, 'कलामा' कोडनेम वाला ऑक्टा-कोर चिपसेट फोन को पावर देगा।

यह 3.36GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ एक प्रमुख CPU कोर देता है और क्वालकॉम एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ आने वाला है, जो गैलेक्सी एस23+ पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की मौजूदगी का संकेत देते हैं। इसके अलावा, गीकबेंच लिस्टिंग आगामी डिवाइस में 8GB रैम का भी संकेत देती है। यह Android 13 पर भी चल सकता है।

2023 में लॉन्च हो सकता है सैमसंग स्मार्टफोन

गैलेक्सी S23 सीरीज के इस साल लॉन्च हुए गैलेक्सी S22 लाइनअप में अपग्रेड के साथ आने की संभावना है। गैलेक्सी S 22 अल्ट्रा के भी स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ लॉन्च होने की खबर थी, जो अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है। बता दें कि कंपनी इस सीरीज के फोन को 2023 में लॉन्च कर सकती है

Samsung galaxy S23 का कैमरा

अन्य लीक के अनुसार, गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ में 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड कैमरे होंगे। वहीं सैमसंग अल्ट्रा मॉडल में अघोषित 200-मेगापिक्सेल ISOCELL HP2 कैमरा सेंसर होने की उम्मीद है।गैलेक्सी S23+ में 4,700mAh की बैटरी हो सकती है, जबकि गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी मिलने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें- अलविदा Hangouts ! Google ने बंद कर दी अपनी ये सुविधा, अब भी रिकवर कर सकते हैं पुरानी चैट

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23+ के 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी S23 सीरीज़ के लॉन्च की पुष्टि नहीं की गई है।