Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy S23 Ultra पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, कम दाम में लेना है तो चेक करें ऑफर की डिटेल

अगर आप Samsung का कोई प्रीमियम सेगमेंट का फोन लेने की सोच रहे हैं तो Galaxy S23 Ultra को कम कीमत में खरीदने का अच्छा मौका है। यह फोन लॉन्च के वक्त अधिक कीमत में था। लेकिन अब इस पर डिस्काउंट मिल रहा है। डिस्काउंट के लिए इसे अमेजन से खरीदना होगा। यहां इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:32 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S23 Ultra डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung के S23 अल्ट्रा मॉडल को सस्ती कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। अगर आप इस प्रीमियम फोन को अमेजन से खरीदते हैं तो आपकी हजारों रुपये की बचत हो जाएगी। क्वालकॉम के पावरफुल प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं। यहां इस पर मिल रहे ऑफर्स और इसकी कीमत के बारे में बताने वाले हैं।

ऑफर और स्टोरेज वेरिएंट

Samsung Galaxy S23 Ultra अमेजन पर 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,09,999 रुपये में उपलब्ध है। जबकि इसके 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,999 रुपये है।

लॉन्च के समय 12GB+256GB की कीमत 1,24,990 और 12GB+512GB की कीमत 1,34,999 रुपये थी।

इस फर 10,000 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स मिल रहे हैं। अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं तो 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 99,999 रुपये यानी एक लाख रुपये से भी कम हो जाती है। यह ऑफर 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट पर भी लागू होता है।

S23 अल्ट्रा मॉडल ग्रीन, फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है।

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा मॉडल में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2x डिस्प्ले मिलती है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट को गेमिंग मोड में सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का और विजन बूस्टर तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 Soc चिपसेट दिया गया है। इसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। इसकी मदद से एक समय में कई ऐप्स पर एक साथ काम किया जा सकता है।

रैम/स्टोरेज: 8GB + 256GB, 12GB+256GB, 12GB+512GB और 12GB+1TB

कैमरा: 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। जबकि 12MP (UW), 10MP (टेलीफोटो) लेंस मिलता है यह 10x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इसमें 10MP का एक अन्य सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी: Galaxy S23 Ultra में 45W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Poco X6 Neo: बजट सेगमेंट में पोको लेकर आएगी एक और शानदार स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आई ये डिटेल