Move to Jagran APP

200MP कैमरा वाला Samsung Galaxy S23 Ultra हो गया सस्ता, 35 हजार रुपये की होगी बचत

एक प्रीमियम फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका हो सकता है। Samsung Galaxy S23 Ultra पर बंपर छूट मिल रही है। जी हां ऑनलाइन खरीदारी करते हैं सैमसंग के इस फोन को सस्ता खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से चेक किया जा सकता है। फोन 200MP कैमरा से लैस है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 08 Jul 2024 12:26 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S23 Ultra को सस्ते में खरीदने का न चूकें मौका
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एक प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। Samsung Galaxy S23 Ultra कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस मौके को जल्दी से लपक सकते हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra को इसके लॉन्च प्राइस से 35000 रुपये कम में खरीदने का शानदार मौका है।

मालूम हो कि सैमसंग का यह फोन टॉप क्लास फीचर्स से यूजर्स के दिल को भाता है। फोन 200MP कैमरा जैसे तगड़े स्पेक्स के साथ आता है।

कितने रुपये में मिल रहा Galaxy S23 Ultra

Galaxy S23 Ultra की कीमत की बात करें तो फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 89,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

सैमसंग के इस फोन को कंपनी ने 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, वर्तमान में इस फोन पर 35000 रुपये की भारी छूट ऑफर की जा रही है।

एक्सचेंज ऑफर में कितना सस्ता मिलेगा फोन

Galaxy S23 Ultra पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा ले सकते हैं। इस फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से करते हैं तो फोन पर 59000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः जल्द भारत में बनाए जाएंगे iPad, Apple कर रहा एक बड़ी योजना पर काम

Samsung Galaxy S23 Ultra किन खूबियों से है लैस

  • सैमसंग फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए 200 मेगापिक्सल का सुपर क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है।
  • फोन को कंपनी 6.8 इंच का क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक AMOLED 2x Infinity-O डिस्प्ले के साथ पेश करती है।
  • फोन 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
  • सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ेंः Samsung Unpacked 2024: सैमसंग के इवेंट में लॉन्च होंगे कई नए डिवाइस, Galaxy Z Fold 6 की भी हो रही एंट्री