Move to Jagran APP

Galaxy S24 Series Price: 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई सैमसंग की नई सीरीज, यहां चेक करें सभी वेरिएंट के दाम

सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy 24 Series लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Galaxy S24 S24+ और S24 Ultra को पेश किया है। सैमसंग की नई सीरीज पिछली Galaxy 23 Series से 5000 रुपये ज्यादा है। Galaxy 24 Series को कंपनी ने एपल आईफोन की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 की कीमत पर ही पेश किया है। Galaxy S24 को 79999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 18 Jan 2024 11:09 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 Series: 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई सैमसंग की नई सीरीज
टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। Galaxy S24 Series Price: सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy 24 Series लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Galaxy S24, S24+ और S24 Ultra को पेश किया है। सैमसंग की नई सीरीज पिछली Galaxy 23 Series से 5000 रुपये ज्यादा है।

Galaxy 24 Series को कंपनी ने एपल आईफोन की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 की कीमत पर ही पेश किया है। आइए जल्दी से Galaxy 24 Series के सारे मॉड्ल की कीमत पर एक नजर डाल लें-

  1. Galaxy S24 को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
  2. Galaxy S24 Plus को कंपनी ने 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
  3. Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है।
मॉडल रैम और स्टोरेज कीमत 
Galaxy S24 8GB + 256GB 79,999 रुपये
Galaxy S24 8GB + 512GB 89,999 रुपये
Galaxy S24+ 12GB + 256GB 99,999 रुपये
Galaxy S24+ 12GB + 256GB 1,09,999 रुपये
Galaxy S24 Ultra 12GB + 256GB 1,29,999 रुपये
Galaxy S24 Ultra 12GB + 512GB 1,39,999 रुपये
Galaxy S24 Ultra 12GB + 1TB 1,59,999 रुपये
ये भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S24 vs S24 Plus: डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक, जानिए कितने अलग हैं सैमसंग के ये दोनों Smartphone

विदेश में Galaxy 24 Series की कीमत

अमेरिका में Galaxy 24 Series को 799.99 डॉलर (करीब 66,535 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। यूरोप में इस सीरीज को 899 यूरो (लगभग 81,200 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लाया गया है।

ये भी पढ़ेंः Samsung galaxy S24 vs Galaxy S23 Series: सैमसंग की लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज कितनी हुई अपडेट, जानिए सभी डिटेल

कब से शुरू होगी प्री-बुकिंग

Galaxy 24 Series की प्री-बुकिंग आज से यानी 18 जनवरी से की जा सकती है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्री-बुक कर सकते हैं।