Move to Jagran APP

200MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आने वाली Samsung की इस प्रीमियम सीरीज के फीचर्स आए सामने, जल्द होगा लॉन्च

Samsung 2024 में अपनी प्रीमियम सीरीज Samsung Galaxy S 24 को लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज के बहुत से फीचर्स सामने आ गए है। आज हम आपको इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से बनाएंगे। इतना ही नहीं इस सीरीज की कीमतों को लेकर भी बहुत सी रिपोर्ट सामने आई है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Fri, 29 Dec 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 में सभी फीचर्स आए सामने, यहां जानें जरूरी डिटेल्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आने वाला साल सभी टेक कंपनियों के लिए खास होने वाला है, सैमसंग भी इस लिस्ट में शामिल है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कंपनी जनवरी 2024 में अपनी अपकमिंग प्रीमियम सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है।

लीक की मानें तो इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 + और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है। हाल ही में सामने आए एक इंफोग्राफिक्स में इस तीनों डिवाइस के फीचर्स सामने आए है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

डिस्प्ले 

  • Samsung Galaxy के बहुत से फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए है, जिनके बारे में हम आज बात करने जा रहे हैं। सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S24 में आपको 6.2-इंच डिस्प्ले, Galaxy S24+ में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले और Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
  • तीनों डिवाइस में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जाता है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy S24 सीरीज की कीमत, यहां जानें सारी जरूरी डिटेल

प्रोसेसर और स्टोरेज

  • प्रोसेसर की बात करें तो यूएस और कनाडा में तीनों डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को पेश किया जाएगा, जबकि अन्य देशों में इन डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा।
  • रैम और स्टोरेज की बात करें तो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में 8GB रैम और S24 अल्ट्रा डिफॉल्ट रूप से 12GB रैम होगा। हालांकि कुछ रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि इसमें 16GB रैम मिलता है।

कैमरा और बैटरी

  • कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। फोन में 12MP डुअल-पिक्सेल सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।
  • गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें आपको 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 50MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता हैं।
  • बैटरी की बात करें तो गैलेक्सी S24 में 25W चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी, गैलेक्सी S24+ में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4900mAh की बैटरी और अल्ट्रा में भी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार SU7 पर आधारित Watch S3 का स्पेशल एडिशन, जानिए कीमत और फीचर्स