Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 Ultra में मिल सकता 200MP क्वाड रियर कैमरा, 100x जूम से क्लिक होंगी शानदार फोटो

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification Samsung गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा पर 100x जूम के सपोर्ट के साथ 200MP क्वाड रियर कैमरा यूनिट दे सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी S24 लाइनअप के सभी मॉडलों में M13 मैटेरियल का इस्तेमाल करके बनाए गए नए OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। गैलेक्सी एस24 लाइनअप के साथ एल्यूमीनियम के बजाय नए मजबूत टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकता है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Tue, 17 Oct 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
बेस गैलेक्सी S24 में गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल के समान डिस्प्ले फीचर्स एक जैसे होंगे।
नई दिल्ली, टेक्नोलॉजी डेस्क। Samsung फैंस बेसब्री से Samsung Galaxy S24 Ultra का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा पर 100x जूम के सपोर्ट के साथ 200MP क्वाड रियर कैमरा यूनिट दे सकता है। इसके अलावा गैलेक्सी S24 लाइनअप के सभी मॉडलों में M13 मैटेरियल का इस्तेमाल करके बनाए गए नए OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की संभावित स्पेसिफिकेशन

नई रिपोर्ट के मुताबिक Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जो 1/1.3 के साथ 200-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP2SX सेंसर प्राइमरी सेंसर से लैस होगा। रियर कैमरा यूनिट में 12MP सोनी IMX564 अल्ट्रा-वाइड शूटर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो शूटर और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ 48MP टेलीफोटो सेसंर दिए जाने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: 8GB रैम 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च OPPO का ये बजट फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगा धांसू कैमरा

मौजूदा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा और 10MP टेलीफोटो सेंसर है जो 10x ऑप्टिकल जूम के लिए सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra मिल सकते हैं ये फीचर्स

गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 2,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ नए LTPO OLED M13 डिस्प्ले होंगे। नई रिपोर्ट के मुताबिक बेस गैलेक्सी S24 में गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा मॉडल के समान डिस्प्ले फीचर्स एक जैसे होंगे।

ये भी पढ़ें: OpenPlus Open का जल्द खत्म होगा इंतजार! 5 कैमरे के साथ इस दिन होगा लॉन्च, Samsung Galaxy Z Fold 5 को देगा कड़ी टक्कर

फोन में केवल डिस्प्ले के साइज और रिज़ॉल्यूशन में अंतर होगा। उम्मीद है कि सैमसंग जनवरी 2024 में गैलेक्सी एस24 सीरीज लॉन्च करेगा। यह गैलेक्सी एस24 लाइनअप के साथ एल्यूमीनियम के बजाय नए मजबूत टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकता है।