Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 यूजर्स को हो रही है ये परेशानी, जानिए क्या है पूरा मामला

सैमसंग ने हाल ही में अपनी प्रीमियम सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में तीन फोन- Samsung Galaxy S24 Samsung Galalxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल है। वैसे को ये कंपनी के लिए एक खास डिवाइस है। फिलहाल यूजर्स ने इस सीरीज के डिवाइस में कुछ खामियों की शिकायत दर्ज की है। ये समस्या डिस्प्ले को लेकर आ रही है।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 14 Feb 2024 10:20 AM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 यूजर्स को हो रही है ये परेशानी, यहां जानें डिटेल
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। हाल ही में रेडिट पर कई यूजर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज की है। इसमें के ज्यादातर समस्या फोन के डिस्प्ले को लेकर ही हो रहा है। कई यूजर्स ने बताया कि उन्हें अपनी गैलेक्सी S24 यूनिट पर 'दानेदार' स्क्रीन दिखाई दे रही है।

आपको बता दें कि ये समस्या ज्यादातर तब हुई है, जब यूजर अपने फोन में किसी ऐप या किसी चीज के गहरे रंग के बैकग्राउंड के साथ देखते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि समस्या तीनों मॉडल्स यानी गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में हो रही है। इतना ही नहीं एक कस्टमर्स ने Reddit पोस्ट में बताया कि सैमसंग स्टोर पर प्रदर्शित एक टेस्टिंग यूनिट के साथ भी समस्या का सामना करना पड़ा।

यूजर्स को हो रही है और भी समस्याएं

  • यूजर्स ने दानेदार स्क्रीन के अलावा Reddit पर गैलेक्सी S24 डिस्प्ले पर हॉरिजोन्टल रेखाओं की भी शिकायत की है। ये लाइन हालांकि केवल कम ब्राइटनेस सेटिंग्स पर दिखाई देती हैं। खासपर जब आप ब्राइटनेस को 10 प्रतिशत तक ले जाते हैं।
  • बता दें कि इसका असर अब तक बाजार में बेचे गए सभी गैलेक्सी S24 सीरीज डिवाइस पर नहीं पड़ेगा।
  • ऐसा लग रहा है कि ये समस्या हार्डवेयर से संबंधित है, कुछ यूजर्स ने समस्या के समाधान की उम्मीद में सैमसंग समर्थन तक पहुंचकर और डिस्प्ले रिप्लेसमेंट का अनुरोध किया है।
  • आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि लोगों ने सैमसंग फ्लैगशिप सीरीज के साथ समस्या जाहिर की है। इससे पहले गैलेक्सी S23 सीरीज के साथ भी सैमसंग यूजर्स ने शिकायत दर्ज की है।

यह भी पढ़ें - Samsung ने फ्लैगशिप फोन के लिए पेश किया लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट, ऐसे करें फरवरी सॉफ्टवेयर डाउनलोड

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के फीचर्स 

चैट असिस्ट- कंपनी ने कस्टमर्स के लिए कई AI फीचर्स पेश किए है। चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इन डिवाइस में चैट असिस्ट का फीचर दिया है।

एआई बिल्ट कीबोर्ड-  इन डिवाइस में सैमसंग का एआई बिल्ट कीबोर्ड भी मिलता है, जो आपको रियल टाइम में 13 भाषाओं में ट्रांसलेशन करने में सक्षम बनाता है।

Android Auto- ये फीचर उस समय काम आता है, जब आप किसी को मैसेज कर रहे हो और आपको मैसेज का ऑटोमेटिक रिप्लाई सजेस्ट करता है। 

सर्कल टू सर्च- दुनिया का यह पहला फोन है जिसमें सर्कल टू सर्च फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से आप किसी ऑब्जेक्ट को केवल सर्कल करके उसको सर्च कर सकते हैं। 

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz कr रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इस फोन में आपको स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें One UI 6.1 बेस्ड Android 14 OS दिया गया है। इसमें 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।

बैटरी- इसमें पावर सपोर्ट देने के लिए 5,00mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 Series में मिले कई दमदार फीचर, GenAI के मामले में पीछे रह गया Apple, जानिए डिटेल