Samsung Galaxy S24 Series में मिले कई दमदार फीचर, GenAI के मामले में पीछे रह गया Apple, जानिए डिटेल
Samsung Galaxy S24 Series ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। इसमें कंपनी ने कई ऐसे एआई फीचर्स प्रदान किए हैं जो इसे काफी खास बना देते हैं। इसके तहत आने वाले तीनों मॉडल्स में शानदार खूबियां दी गई हैं। ऐसे में इसका कंपेरिजन iPhone 15 सीरीज के साथ किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन सी सीरीज बेस्ट है।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Thu, 18 Jan 2024 03:19 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से Samsung की Galaxy S24 Series का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन अब ये सीरीज ग्लोबल स्तर पर लॉन्च हो चुकी है। इसके तहत तीन मॉडल पेश किए हैं।
सीरीज के लॉन्च होते ही इसका कंपेरिजन iPhone 15 सीरीज से किया जा रहा है। लेकिन कुछ मामलों में आईफोन 15 सीरीज इससे पीछे रह गई है। यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।
AI फीचर्स से लैस है सीरीज
जैसा कि कंपनी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि इसे AI फीचर्स लैस किया जाएगा और टेक दिग्गज इस पर खरी भी उतरी है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को उम्दा करने के लिए इसमें बहुत से आई फीचर्स दिए गए हैं।चैट असिस्ट- किसी भी चैटिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए इसमें चैट असिस्ट का फीचर दिया गया है।
एआई बिल्ट कीबोर्ड- इसमें सैमसंग का एआई बिल्ट कीबोर्ड दिया गया है। जो रियल टाइम में 13 भाषाओं में ट्रांसलेशन करने में सक्षम है।
Android Auto- ये फीचर उस दौरान बड़े काम का साबित होगा, जब आप कोई काम कर रहे होंगे। यह किसी भी मैसेज का ऑटोमेटिक रिप्लाई सजेस्ट करेगा।नोट असिस्ट- इसमें यूजर्स एआई द्वारा समरीज जनरेट करवा पाएंगे।सर्कल टू सर्च- दुनिया का यह पहला फोन है जिसमें सर्कल टू सर्च फीचर दिया गया है।Galaxy AI editing tools- इसमें प्रभावशाली फोटो एडिटिंग के लिए गैलेक्सी एआई एडिटिंग टूल दिए गए हैं। इनसे यूजर्स बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के अच्छे फोटो एडिट कर पाएंगे।
Nightography- विगत मॉडल की तुलना में इसमें नाइटोग्राफी फीचर दिया गया है, जो किसी भी स्थिति में अच्छी फोटो क्लिक करने में सक्षम है।