Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Samsung Galaxy S24 Series: लॉन्च से पहले जानिए सैमसंग की अपकमिंग सीरीज के स्पेसिफिकेशन, इन खूबियों से होगी लैस

Samsung की फ्लैगशिप सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च होगी। इस आगामी सीरीज के लिए इस दिन एक इवेंट आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन इसकी खूबियों के बारे में तमाम तरह की खबरें चल रही हैं। यहां हम बताने वाले हैं कि इसमें कुछ नया मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं।

By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Fri, 12 Jan 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
Samsung की अपकमिंग सीरीज इन खूबियों से लैस होगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung इन दिनों अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज को लेकर खूब चर्चा में है। इस सीरीज के तहत कंपनी कई नए मॉडल पेश करने की योजन बना रही है। इसके लॉन्च होने से पहले ही आगामी सीरीज के तमाम स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल सामने आ चुकी है। ऐसे में हम यहां बताने वाले हैं कि इस सीरीज में क्या खूबियां देखने को मिलेंगी।

कब लॉन्च होगी सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज

सैमसंग अपनी इस आगामी चर्चित सीरीज को गैलेक्सी अनपेक्ड इवेंट (Galaxy Unpacked Event) के दौरान पेश करेगी। यह इवेंट 17 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इसमें Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की ये सीरीज एआई सीरीज होने वाली है। इसमें एआई का खूब इस्तेमाल किया गया है।

सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

जैसा कि पहले बताया इस सीरीज के तहत तीन मॉडल पेश किए जाएंगे।

Samsung Galaxy S24- एस24 सीरीज के बेस मॉडल में 6.2 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह डिस्प्ले 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी और इसका रेजॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल होगा।

कहा जा रहा है कि इस फोन में स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर किया जाएगा, तो कुछ देशों में ये फोन Exynos 2400 चिपसेट के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S24 Plus- प्लस वेरिएंट में 6.7 इंच की एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले प्रदान की जाएगी। ये डिस्प्ले 120 हर्टज रिफ्रेश रेट और 3120 x 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ काम करेगी।

इसमें भी अलग-अलग देशों के हिसाब से स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट और Exynos 2400 प्रोसेसर दिए जाएंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra- अपकमिंग सीरीज के प्रो मॉडल में 6.8 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले दी जाएगी। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्टज और इसका रेजॉल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। बैटरी 45W के चार्जर से चार्ज होगी।

ये भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day Sale: Oppo, Vivo और Samsung सहित इन स्मार्टफोन पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, जानें डिटेल