Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 series: परफोर्मेंस से लेकर कैमरा तक, जानिए किन खूबियों के साथ आएगी सैमसंग की नई सीरीज

सैमसंग का अपकमिंग मेजर स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट 17 जनवरी को होने जा रहा है। इस इवेंट (Galaxy Unpacked event) के साथ कंपनी की मच अवेटेड सीरीज Galaxy S24 series पेश होने जा रही है। ऐसे में सैमसंग के S फ्लैगशिप सीरीज को लेकर ग्राहकों का इंतजार भी जल्द खत्म होने जा रहा है। Galaxy S24 series की खूबियों (Expected) को लेकर पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट सामने आई हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 15 Jan 2024 06:30 PM (IST)
Hero Image
परफोर्मेंस से लेकर कैमरा तक, जानिए किन खूबियों के साथ आएगी सैमसंग की नई सीरीज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग का अपकमिंग मेजर स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट 17 जनवरी को होने जा रहा है। इस इवेंट (Galaxy Unpacked event) के साथ कंपनी की मच अवेटेड सीरीज Galaxy S24 series पेश होने जा रही है।

ऐसे में सैमसंग के S फ्लैगशिप सीरीज को लेकर ग्राहकों का इंतजार भी जल्द खत्म होने जा रहा है। Samsung Galaxy S24 series की खूबियों (Expected) को लेकर पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट सामने आई हैं।

आइए जल्दी से इस सीरीज की इन खूबियों पर एक नजर डाल लेते हैं-

परफोर्मेंस

Galaxy S24 मॉडल जो कि यूएस और दूसरे देशों में लॉन्च हो रहे हैं, वे Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाए जा सकते हैं।

हालांकि, कई रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि भारत में सैमसंग अपनी इस सीरीज को Exynos 2400 चिपसेट के साथ ला सकता है।

रैम की बात करें तो S24 मॉडल 8GB रैम और S24 Ultra के 12GB रैम तक आने की उम्मीद की जा रही है।

Galaxy S24 को 128/256/512GB स्टोरेज, S24+ फोन 256/512GB स्टोरेज और S24 Ultra फोन 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः घर में लगे सिक्योरिटी कैमरा को लेकर छोटी- सी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी, भूल कर भी न करें ये काम

बैटरी

S24 मॉडल में 4000mAh के साथ 25W चार्जिंग सपोर्ट, S24+ में 4900mAh बैटरी के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट और S24+ मॉडल को 5000mAh के साथ 45W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

कैमरा

S23 Ultra के साथ पहले ही 200MP मेन कैमरा पेश किया जा चुका है। इसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग फोन हाई रेजोल्यूशन सेंसर के साथ लाए जा सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 10MP 3x ऑप्टिकल टेलीफोटो और 50MP 5x पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है।

डिजाइन

Galaxy S24 series को लेकर माना जा रहा है कि नए लाइनअप के मॉडल S23 लाइनअप जैसे ही होंगे। S24 और S24+ में स्कायर ऑफ एज डिजाइन देखे जाने की उम्मीद की जा रही है। S24 Ultra को कंपनी इसके सिग्नेचर कॉन्टोर एज के साथ ही ला सकती है।