Samsung Galaxy S24 series: परफोर्मेंस से लेकर कैमरा तक, जानिए किन खूबियों के साथ आएगी सैमसंग की नई सीरीज
सैमसंग का अपकमिंग मेजर स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट 17 जनवरी को होने जा रहा है। इस इवेंट (Galaxy Unpacked event) के साथ कंपनी की मच अवेटेड सीरीज Galaxy S24 series पेश होने जा रही है। ऐसे में सैमसंग के S फ्लैगशिप सीरीज को लेकर ग्राहकों का इंतजार भी जल्द खत्म होने जा रहा है। Galaxy S24 series की खूबियों (Expected) को लेकर पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट सामने आई हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग का अपकमिंग मेजर स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट 17 जनवरी को होने जा रहा है। इस इवेंट (Galaxy Unpacked event) के साथ कंपनी की मच अवेटेड सीरीज Galaxy S24 series पेश होने जा रही है।
ऐसे में सैमसंग के S फ्लैगशिप सीरीज को लेकर ग्राहकों का इंतजार भी जल्द खत्म होने जा रहा है। Samsung Galaxy S24 series की खूबियों (Expected) को लेकर पिछले कुछ समय से कई रिपोर्ट सामने आई हैं।
आइए जल्दी से इस सीरीज की इन खूबियों पर एक नजर डाल लेते हैं-Galaxy AI is coming. Join us at #SamsungUnpacked, on Jan 17, 2024 at 11:30 PM.
Pre-reserve now and get benefits worth ₹ 5000*. *T&C apply.
Learn more: https://t.co/4YxIMvdOPw. pic.twitter.com/4l1fcMl6hB
— Samsung India (@SamsungIndia) January 3, 2024
परफोर्मेंस
Galaxy S24 मॉडल जो कि यूएस और दूसरे देशों में लॉन्च हो रहे हैं, वे Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ लाए जा सकते हैं।
हालांकि, कई रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि भारत में सैमसंग अपनी इस सीरीज को Exynos 2400 चिपसेट के साथ ला सकता है।
रैम की बात करें तो S24 मॉडल 8GB रैम और S24 Ultra के 12GB रैम तक आने की उम्मीद की जा रही है।Galaxy S24 को 128/256/512GB स्टोरेज, S24+ फोन 256/512GB स्टोरेज और S24 Ultra फोन 256GB/512GB/1TB स्टोरेज के साथ लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः घर में लगे सिक्योरिटी कैमरा को लेकर छोटी- सी लापरवाही भी पड़ सकती है भारी, भूल कर भी न करें ये काम