Move to Jagran APP

गूगल-पावर्ड 'सर्कल टू सर्च' फीचर के साथ आ सकती है सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज

जानी मानी टेक कंपनियों में आने वाला सैमसंग अपने कस्टमर्स के लिए नई सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज में कई Ai पावर्ड फीचर होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है जिसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर 6.8-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकते हैं।

By Agency Edited By: Ankita Pandey Updated: Wed, 17 Jan 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 में होगा गूगल-पावर्ड 'सर्कल टू सर्च' फीचर
आईएएनएस,नई दिल्ली। कई लीक में सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन के कुछ नए फीचर्स का पता चला है, जिसे इस हफ्ते लॉन्च किया जाने वाला है। ऐसा ही एक फीचर गूगल द्वारा संचालित 'सर्कल टू सर्च' है।

9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार इवान ब्लास द्वारा लीक की गई कई प्रमोशनल फोटोज में नए फीचर्स को प्रदर्शित किया गया है, जिनमें फोन कॉल पर प्रीवियस-अनाउंस 'लाइव ट्रांसलेशन', नाइट जूम को बेहतर बनाने के लिए एआई का उपयोग किया गया है। साथ ही सैमसंग के नोट्स ऐप में एआई-पावर्ड 'नोट असिस्ट' फीचर भी पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें- Upcoming Galaxy AI के साथ Samsung ने टीज किया मोबाइल का नया युग, 1988 में आया कंपनी का पहला फोन

मिलेंगे कई खास फीचर्स

गूगल द्वारा संचालित नए फीचर 'सर्कल टू सर्च' को आपकी स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्च के रूप में डिस्क्राइब करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। आप जिस चीज के बारे में उत्सुक हैं, उसे प्वाइंट करने के लिए सर्कल, हाइलाइट, स्क्रिबल या टैप  से उसका चुनाव कर सकते है। यह गूगल लेंस का नया वर्जन लगता है।

इसके अलावा  स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का भी पता चला है, जिसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर 6.8-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले, S24 प्लस पर 6.7-इंच क्वॉड एचडी प्लस डिस्प्ले और S24 पर 6.2-इंच एफएचडी प्लस डिस्प्ले शामिल है।

यह भी पढ़ें- Galaxy S24 Series - Apple से मुकाबला करने Google के नक्श-ए-कदम पर चल रहा Samsung, जानिए क्या है कंपनी के फ्यूचर प्लान