Move to Jagran APP

Samsung Galaxy S24 series price: S24+ और Ultra पर मिल रहा 22,000 रुपये का प्री-बुकिंग ऑफर, फ्री मिलेगा वायरलेस चार्जर

Samsung Galaxy S24 Series को कंपनी ने 79999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। Galaxy S24 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस कीमत पर खरीदा जा सकता है। वहीं इस सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 159999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर अल्ट्रा मॉडल का 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 18 Jan 2024 01:30 PM (IST)
Hero Image
Samsung Galaxy S24 series price: S24+ और Ultra पर मिल रहा 22,000 रुपये का प्री-बुकिंग ऑफर
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Galaxy S24 Series को कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया  है। Galaxy S24 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट इस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

वहीं इस सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 1,59,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर अल्ट्रा मॉडल का 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है।

हालांकि, प्री-बुकिंग के साथ फोन की इस कीमत को कम करने का मौका मिल रहा है।

आज से कर सकते  हैं प्री-बुकिंग

  •  Galaxy S24 Ultra और Galaxy S24+ की प्री-बुकिंग पर 22,000 रुपये तक का बेनेफिट मिल रहा है।
  • Galaxy S24 की प्री-बुकिंग पर 15 हजार रुपये का बेनेफिट मिल रहा है।

कब और कैसे करें Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग

Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग भारतीय ग्राहक आज यानी 18 जनवरी 12 बजे से कर सकते हैं। Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग https://www.samsung.com/in/live-offers/ पर की जा सकती है।

इसके साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों को 4999 रुपये का वायरलेस चार्जर भी एक्सक्लूसिव गिफ्ट के रूप में दे रही है। इसके अलावा, ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से भी Samsung Galaxy S24 series की प्री-बुकिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ेंः Galaxy S24 Series Price: 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आई सैमसंग की नई सीरीज, यहां चेक करें सभी वेरिएंट के दाम

प्री-बुकिंग ऑफर्स की डिटेल्स

Galaxy S24 Ultra और S24 Plus प्री-बुक करते हैं तो 12 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस और 10 हजार रुपये का स्टोरेज अपग्रेड मिलेगा। 256GB वेरिएंट को प्री-बुक करते हैं तो 512GB वेरिएंट को पाएंगे।

या फिर कस्टमर्स 5,000 रुपये का HDFC कैशबैक 5,000 रुपये के अपग्रेड बोनस के साथ पा सकते हैं।

Galaxy S24 को प्री-बुक करने पर 15,000 रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है। या फिर कस्टमर्स 5,000 रुपये का HDFC कैशबैक 8,000 रुपये के अपग्रेड बोनस के साथ पा सकते हैं।

कस्टमर्स को Samsung Finance+ के साथ 11 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा भी दे रही है।